WB Coal Scam: तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को इमिग्रेशन ने फ्लाइट पर चढ़ने से रोका, जानें क्यों?

WB Coal Scam: रुजिरा बनर्जी ने वकील ने कहा कि इमिग्रेशन और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। 

WB Coal Scam: पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाला मामले में जांच का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को सोमवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोक लिया गया। उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, रुजिरा दुबई जा रही थीं। सुबह सात बजे रुजिरा अपने दो बच्चों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं थीं।

रुजिरा के वकील ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले यात्रा का पूर्ण विवरण और टिकट की एक फोटोकॉपी प्रवर्तन निदेशालय को दी थी। तब कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई। अब फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया। फिलहाल इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के एक्शन के बाद रुजिरा को घर लौटना पड़ा है। वकील ने कहा कि इमिग्रेशन और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Awadhesh Rai Murder Case: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, कांग्रेस नेता अजय राय बोले- ’32 साल बाद हमें मिला इंसाफ’

- विज्ञापन -

विदेश यात्रा पर अदालत ने नहीं लगाई रोक

रुजीरा बनर्जी से करोड़ों रुपए के कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कई बार पूछताछ की जा चुकी है। रुजिरा के एक वकील ने कहा, ‘एक मामले में ईडी द्वारा जारी लुकआउट नोटिस का हवाला देते हुए उन्हें इमिग्रेशन पर रोका गया। अदालत का एक आदेश है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनके विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है।’

यह भी पढ़ें: Odisha Train Tragedy: जब मैं रेल मंत्री था… बिहार के CM नीतीश बोले- रेलमंत्री इस्तीफा दें या नहीं, कुछ नहीं बोलूंगा

जांच एजेंसियों का यह है आरोप

जांच एजेंसियों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की लीजहोल्ड खदानों में अवैध खनन किया गया था। जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है, जिसमें से अधिकांश प्रभावशाली लोगों के पास गया। जांच में पता चला है कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version