TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

VIDEO: खाली सड़क पर बेफिक्र होकर स्कूटी से घर जा रही थी लड़की, अचानक फट गई धरती…आया सैलाब

VIDEO: क्या बिना जलजला आए धरती फट सकती है? जवाब आपका ‘नहीं’ होगा। लेकिन यह सच है। महाराष्ट्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अचानक धरती फटते हुए दिख रही है। फिल सड़क पर सैलाब आ गया। एक स्कूटी सवार लड़की बाल-बाल बची। यवतमाल की घटना, जानें पूरा मामला यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 4, 2023 17:34
Share :
यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल की है।

VIDEO: क्या बिना जलजला आए धरती फट सकती है? जवाब आपका ‘नहीं’ होगा। लेकिन यह सच है। महाराष्ट्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अचानक धरती फटते हुए दिख रही है। फिल सड़क पर सैलाब आ गया। एक स्कूटी सवार लड़की बाल-बाल बची।

यवतमाल की घटना, जानें पूरा मामला

यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल की है। यहां एक अंडरग्राउंड पाइप लाइन अचानक भारी दबाव के चलते फट गई। पाइप से पानी इतनी तेज निकला कि वहां करीब 10 फीट परिधि में जमीन भी फट गई। पूरी सड़क पर पानी बहने लगा।

लड़की स्कूटी समेत फिसली, गंभीर रूप से घायल

वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी। सड़क खाली थी, इसलिए वह बेफिक्र नजर आ रही थी। तभी अचानक सड़क फट गई और सैलाब आ गया। लड़की अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठी और वह फिसलकर दूर जा गिरी। लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

अमृत योजना के तहत बिछाई गई थी पाइप

जानकारी के अनुसार, शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम अमृत योजना के तहत किया गया था। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि पाइप के प्रेशर से धरती फट जाएगी।

यह भी पढ़ें: WPL 2023, GG vs MI, live update: मुंबई बनाम गुजरात, ओपनिंग सेरेमनी और मैच का समय बदला, यहां जानिए नई टाइमिंग

First published on: Mar 04, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version