TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

एक लुटेरा तो दूसरा चोर…एआईएडीएमके और भाजपा के अलग होने पर बोले उदयनिधि स्टालिन

Udhayanidhi stalin statement: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर से भाजपा और एआईएडीएमके पर निशाना साथा है। गौरतलब है कि अब दोनों पार्टियों की राह जुदा हो चुकी है। जिसके बाद अब स्टालिन ने कहा है कि एक चोर है तो दूसरा लुटेरा। डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन कृष्णागिरी जिले में बोल रहे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 26, 2023 14:55
Share :

Udhayanidhi stalin statement: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर से भाजपा और एआईएडीएमके पर निशाना साथा है। गौरतलब है कि अब दोनों पार्टियों की राह जुदा हो चुकी है। जिसके बाद अब स्टालिन ने कहा है कि एक चोर है तो दूसरा लुटेरा। डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन कृष्णागिरी जिले में बोल रहे थे, जहां पर पार्टी की युवा शाखा की रैली का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और एआईएडीएमके के खिलाफ जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए फिर एक साथ आ सकती हैं। इनमें से एक चोर है तो दूसरा लुटेरा। चाहे कोई किसी के साथ जाए या नहीं, लेकिन 2024 लोकसभा में डीएमके की ही जीत होगी।

अब लोगों को धोखा नहीं दिया जा सकता

आपको बता दें कि केपी मुनुसामी की ओर से ही कहा गया कि गठबंधन खत्म हो चुका है। भले ही अन्नाद्रमुक के साथ बीजेपी की राह अलग हो गई हो, लेकिन द्रमुक ही यहां पर जीतेगी। कोई भी हो, अब लोगों को धोखा नहीं दे सकता है। अब एआईएडीएमके पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता है।

इससे पहले उदयनिधि ने कहा कि आपके कई पूर्व सीएम और दूसरे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। ये सब ईडी के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे से दिखावा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमिका का दिल पति पर आया तो साजिश कर प्रेमी को मरवाया, अवैध संबंधों की सच्चाई बयां करती है यह कहानी

2019 में दोनों ने किया था गठबंधन

एआईएडीएमके की ओर से सोमवार को ही गठबंधन तोड़ने के एलान अपने पार्टी मुख्यालय से किया गया था। पार्टी ने कहा था कि वह एनडीए से दूर जा रही है। भाजपा के लोकल नेताओं पर एआईएडीएमके के नेताओं की तल्ख टिप्पणियों के कारण गठबंधन टूटा था। जिसके खिलाफ पार्टी की ओर से दिल्ली में भी कई बार नड्डा को शिकायत की गई थी।

तमिलनाडु में अन्नामलाई ने अपनी आक्रामक शैली से एआईएडीएमके को निशाने पर लिया था। बता दें कि अन्नाद्रमुक ने 2019 में लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था। वहीं, बाद में 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी दोनों साथ रहे थे।

First published on: Sep 26, 2023 02:55 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version