TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

#TwitterDown: भारत समेत कई देशों में ट्विटर डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे एक्सेस

#TwitterDown: भारत समेत कई देशों में ट्विटर डाउन हो गया है। यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लोग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर #TwitterDown के साथ शिकायत भी कर रहे हैं। कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या ट्विटर डाउन है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके ट्वीट्स अपलोड नहीं हो पा […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 1, 2023 17:06
Share :

#TwitterDown: भारत समेत कई देशों में ट्विटर डाउन हो गया है। यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लोग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर #TwitterDown के साथ शिकायत भी कर रहे हैं।

कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या ट्विटर डाउन है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके ट्वीट्स अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। ट्विटर के मालिक एलन मस्क के ऊपर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। ट्विटर के लगातार आउटेज से यूजर्स निराश और परेशान हो रहे हैं।

डाउन डिटेक्टर ने की पुष्टि

इंस्टेंट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर की सेवाओं के डाउन होने की पुष्टि डाउन डिटेक्टर ने की है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, भारत में शाम 4 बजे के आसपास 600 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं। अधिकतर शिकायतें फीड लोड करने और वेबसाइट व सर्वर कनेक्शन को लेकर दर्ज की गई हैं।

देखिए यूजर्स किस तरह कर रहे कमेंट

फरवरी में भी डाउन हुई थीं सेवाएं

फरवरी महीने में भी ट्विटर की सर्विस डाउन हो गई थी। एलन मस्क ने जब से ट्वीटर को टेकओवर किया है, तब से कई बार इसमें तकनीकी दिक्कत आई है। फिलहाल अभी तक ट्विटर की तरफ से प्लेटफार्म के डाउन होने को लेकर कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है।

यह भी पढ़ेंDhinchak pooja के स्टाइल में लड़की ने किया रैप, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल 

First published on: Mar 01, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version