Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा के लिए बीजेपी आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद

Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज घोषणा पत्र जारी करेंगे। घोषणापत्र में कई नए बिंदु जोड़े गए हैं।

Tripura Election 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। इसी कड़ी में बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। पार्टी का मैनीफेस्टो जारी करने से पहले जेपी नड्डा मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वो करीब 12.30 बजे अगरतला के रविन्द्र भवन त्रिपुरा के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे।

सूत्रों की माने तो संकल्प पत्र में कई नए बिंदु जोड़े गए हैं, जो त्रिपुरा के चहुमुखीं विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके बाद जेपी नड्डा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वेस्ट त्रिपुरा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

और पढ़िए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले-‘पीएम मोदी अडानी को बचा रहे’

और पढ़िए भाजपा का ये दांव चला तो अखिलेश को होगी मुश्किल, NDA का हिस्सा होंगे सपा अध्यक्ष के ‘खास दोस्त’

आपको बता दें कि इस समय राज्य में बीजेपी सत्ता पर काबिज है और माणिक साहा की सरकार है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को सभी 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election 2023) के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि इसके नतीजे 2 मार्च का आएंगे। दरअसल त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है। जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है. तीनों राज्यों के लिए मतगणना 2 मार्च को एक साथ होगी।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 में हुए में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया था। जिसके बाद विपल्व देव कुमार की अगुवाई में राज्य में बीजेपी ने सरकार बनी लेकिन मई 2022 में बीजेपी ने आईपीएफटी (IFPT) से गठबंधन कर लिया। और इसके बाद माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया गया। साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को 60 में से 35 सीटों पर कामयाबी मिली थी, जबकि लेफ्ट के खाते में 16 और आईपीएफटी 8 सीट पर जीत मिली थी।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version