Today Headlines, 24 March 2023: पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर, सिसोदिया की जमानत पर होगी सुनवाई

Today Headlines, 24 March 2023: शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं।

Today Headlines, 24 March 2023: शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं।

तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। आइए जानते हैं कि 24 मार्च को किन-किन खबरों पर देश-दुनिया की नजर रहेगी….

यह भी पढ़ें: Delhi Riot: ताहिर हुसैन समेत 11 पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- पूर्व पार्षद के उकसावे पर भीड़ ने हिंदुओं को टारगेट किया

आज की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। पीएम यहां 1779 करोड़ की 28 परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अलावा विश्व क्षय रोग आधारित तीन दिनों के अधिवेशन का उद्घाटन और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च से 26 मार्च तक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पहले दिन वे कर्नाटक में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

- विज्ञापन -

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 24 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने सीबीआई से लिखित में दलील पेश करने का आदेश दिया था।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कविता से ईडी लगातार दो दिन पूछताछ कर चुकी है।

और पढ़िए – Delhi Liquor Policy Case: ईडी के समन के खिलाफ के. कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

देश में रमजान की शुरुआत 24 मार्च से हो रही है। आखिरी रोजा 22 अप्रैल केा होगा। इस्लाम में इसे पवित्र माह कहा जाता है।

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में 24 मार्च से एलिमिनेटर मैच शुरू होंगे। इस दौरान मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच के मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।

उत्तराखंड में 24 मार्च को खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य और खेल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे। सीएम धामी और 2021 और 2022 के राष्ट्रीय स्तर के 168 पद विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

आज का इतिहास

24 मार्च का दिन दो बड़ी घटनाओं के लिए इतिहास में दर्ज है। पहली घटना कोरोनावायरस को लेकर है। तीन साल पहले 24 मार्च को पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था। कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंचने पर यह कदम उठाया गया था।

वहीं, दूसरी घटना टीबी बैक्टीरिया के पहचान को लेकर है। डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने 24 मार्च 1982 को माइकोबैक्टीरियम टुबरोक्लोसिस की पहचान कर इसे खोज लेने की घोषणा की थी। यही वजह है कि 24 मार्च को हर साल विश्व तपेदिक दिवस मनाया जा रहा है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version