Today Headlines, 19 March 2023: भारत यात्रा पर आएंगे जापान के प्रधानमंत्री, IND Vs AUS के बीच दूसरा मुकाबला आज

Today Headlines: आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत 19 मार्च को मेरठ के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कृषक संगम में शामिल होंगे।

Today Headlines, 19 March 2023: बिहार बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। आज रविवार को इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। आप Biharboardonline.bihar.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। फिलहाल जानें कि आज कहां क्या खास खबरें हैं….

आज की बड़ी खबरें

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 मार्च को भारत आ रहे हैं। वे अगले तीन दिन भारत में रहेंगे। वे जी-20 सम्मेलन के सिलसिले में आ रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 मार्च को पानी के पट्टी कल्याणा में पार्टी के शक्ति प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे।

यूपी के प्रयागराज जिले में 19 मार्च को डॉग शो होगा। इसमें 35 देशी-विदेशी प्रजाति के 200 कुत्ते शामिल होंगे।

- विज्ञापन -

राजस्थान में जाट महाकुंभ के बाद अब 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत होने जा रही है। इसमें ब्राह्मण समाज के सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत 19 मार्च को मेरठ के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कृषक संगम में शामिल होंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इससे पहले हुए मैच में भारत ने 5 विकेट से हराया था।

आज का इतिहास

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 मार्च 1972 को मैत्री और शांति संधि पर हस्ताक्षर हुए थे। इसी के साथ दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग का एक नया युग शुरू हुआ था।

संधि के दौरान भारत और बांग्लादेश ने एक-दूसरे से वादा किया था कि वे कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप कब होंगे गिरफ्तार? खुद बताई तारीख, समर्थकों से की विरोध करने की अपील

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version