Terror Threat: आतंकी हमले की धमकी वाला मेल मिला; NIA और मुंबई पुलिस ने शुरू ऑपरेशन

Terror Threat: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक अज्ञात व्यक्ति का मेल मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है।

Terror Threat: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक अज्ञात व्यक्ति का मेल मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, NIA ने मुंबई पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को अलर्ट पर रखा गया है।

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा, ‘धमकी (Terror Threat) भरा मेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया। उसने कहा कि मुंबई में आतंकी हमला होगा।’ धमकी भरा मेल मिलने के बाद NIA ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त जांच शुरू की है।

जनवरी में स्कूल को मिला था धमकी भरा कॉल

इससे पहले इसी साल जनवरी में मंगलवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक धमकी भरी कॉल आई थी जिसमें अज्ञात कॉलर ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी थी।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था।

- विज्ञापन -

और पढ़िए –Gurugram Road Rage: तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, 4 किमी तक घसीटा; देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

पिछले साल अक्टूबर में भी मिली थी धमकी

पिछले साल अक्टूबर में शहर के विभिन्न हिस्सों में बम रखे जाने की सूचना देने वाला एक ऐसा ही फोन आया था। मुंबई पुलिस को एक अज्ञात कॉलर का ‘संदिग्ध’ कॉल आया था जिसमें बताया गया था कि शहर भर में कई प्रमुख स्थानों पर बम रखे गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, एक कॉल करने वाले ने दावा किया कि शहर में इन्फिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट पर तीन बम रखे गए हैं। मुंबई पुलिस ने टारगेट वाले जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। अज्ञात कॉलर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version