Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Tamil Nadu Politics: भाजपा ने जारी की ‘DMK Files’, CM स्टालिन के परिवार, पार्टी नेताओं पर लगाए बेहिसाब संपत्ति के आरोप

Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु भाजपा ने शुक्रवार को स्टालिन के परिवार और शीर्ष मंत्रियों पर बेहिसाब संपत्ति होने का आरोप लगाते हुए ‘डीएमके फाइल’ लॉन्च की। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके के शीर्ष नेताओं पर भाजपा का ये ताजा हमला है। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार को 14 अप्रैल को ‘डीएमके फाइल्स’ जारी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 20, 2023 14:41
Share :

Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु भाजपा ने शुक्रवार को स्टालिन के परिवार और शीर्ष मंत्रियों पर बेहिसाब संपत्ति होने का आरोप लगाते हुए ‘डीएमके फाइल’ लॉन्च की। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके के शीर्ष नेताओं पर भाजपा का ये ताजा हमला है।

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार को 14 अप्रैल को ‘डीएमके फाइल्स’ जारी करने की घोषणा की थी। अन्नामलाई ने महीनों पहले कहा था कि वह 14 अप्रैल को तमिल नव वर्ष दिवस पर डीएमके मंत्रियों से संबंधित ‘भ्रष्टाचार’ पर दस्तावेज जारी करेंगे।

और पढ़िए – मोदी कैबिनेट: नेशनल क्वांटम मिशन के लिए 6 हजार करोड़ का बजट पास, पायरेसी को लेकर सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 को मंजूरी

भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ‘डीएमके फाइल्स’ जारी करने के बाद कहा कि न केवल डीएमके के घोटाले, बल्कि हम सभी दलों की ओर से किए गए घोटालों का विरोध करेंगे। मैं तमिलनाडु के लोगों को इस बारे में सबकुछ बताऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारी ये लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है, न कि सिर्फ किसी एक पार्टी के खिलाफ है।

‘मेरी भूमि, मेरे लोग’ नाम से शुरू करेंगे यात्रा

तमिलनाडु भाजपा चीफ ने कहा कि हम इन सभी DMK घोटालों को लोगों के सामने लाने के लिए ‘मेरी भूमि, मेरे लोग’ नाम से एक यात्रा शुरू कर रहे हैं। प्रत्येक भाजपा कैडर इस यात्रा में जाएगा। यह यात्रा जून के पहले सप्ताह से शुरू होगी। आप सभी को इस यात्रा में भाग लेना चाहिए।

अन्नामलाई बोले- सिलसिला चलता रहेगा

के अन्नामलाई ने आगे दावा किया कि आज DMK फ़ाइल्स का केवल भाग 1 जारी किया गया है। आगे ये सिलसिला पूरे साल चलेगा। हमने केवल प्रत्यक्ष संपत्ति, एक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी और उनके स्वामित्व वाली संपत्तियों के मूल्यांकन का खुलासा किया है। हम इससे आगे नहीं बढ़े हैं। सबसे चिंताजनक सवाल यह है कि डीएमके दुनिया भर में सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग कारोबार का हिस्सा बन रही है।

और पढ़िए – पीएम मोदी से मिले Apple के सीईओ टिम कुक, भारत में निवेश को लेकर किया ऐलान

के अन्नामलाई ने शुक्रवार को ‘डीएमके फाइल्स’ जारी करने के दौरान एक 10 सेकंड का एक वीडियो भी दिखाया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन सहित दिवंगत डीएमके संरक्षक एम करुणानिधि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके विस्तारित परिवार के सदस्यों की तस्वीरें थीं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 14, 2023 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version