TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Sonali Phogat Death Case: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर बोले- जांच में सहयोग नहीं कर रही है गोवा पुलिस

नई दिल्ली: अभिनेत्री और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट मौत मामले में कई मोड़ सामने आ रहे हैं। हाल ही सामने आया था कि सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस को को पता चला है कि सोनाली के फार्म हाउस के पेपर सुधीर सांगवान ने अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 1, 2022 22:18
Share :

नई दिल्ली: अभिनेत्री और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट मौत मामले में कई मोड़ सामने आ रहे हैं। हाल ही सामने आया था कि सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस को को पता चला है कि सोनाली के फार्म हाउस के पेपर सुधीर सांगवान ने अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे। बताया जा रहा है कि ये छह एकड़ का फार्म हाउस है और एक एकड़ की क़ीमत करीब तीन करोड़ है।

सीवी आनंद का बड़ा बयान
अब गुरुवार को हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- जब भी हमने गोवा पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, उन्होंने सहयोग नहीं किया और इसका परिणाम हमेशा नकारात्मक रहा। हमारी टीम गोवा गई और आरोपी को पकड़ लिया लेकिन एडविन नहीं मिला।

गोवा पुलिस की मंशा पर सवाल
दरअसल, हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। हैदराबाद पुलिस राज्य में ड्रग पैडलर्स पर नजर बनाए हुए है और कई मामलों की जांच कर रही है। कमिश्नर ने ड्रग पैडलर्स पर गोवा पुलिस की कार्रवाई की मंशा पर सवाल खड़ा किया है। हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के अनुसार, ”प्रितीश नारायण बोरकर उर्फ बाबू बॉस एडमिन है और वह सोनाली फोगाट केस में शामिल है। जब भी हम गोवा पुलिस से बातचीत करने की कोशिश करते हैं, उनका रिजल्ट निगेटिव होता है, उल्टा जिसको हमें पकड़ने जाना होता है, वो मिलता नहीं है।

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद पुलिस की एंटी नरकोटिक्स विंग ने ड्रग पैडलर्स समेत कुछ ग्राहकों की पहचान की है। जिनसे एलएसडी एमडीएमए जैसे ड्रग्स बरामद किए हैं। हैदराबाद पुलिस ने गोवा से 36 वर्षीय ड्रग पैडलर प्रितीश नारायण बोरकर उर्फ बाबू उर्फ खली को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, बाबू एक अंतरराज्यीय ड्रग पैडलर है और गोवा के छह प्रमुख ड्रग डीलरों के साथ कार्टेल चलाता है।

First published on: Sep 01, 2022 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version