TrendingRatan TataNavratri 2024IND vs BANHaryana Assembly Election Result 2024Jammu Kashmir Assembly Election Result 2024

---विज्ञापन---

‘भगवान जगन्‍नाथ भी पीएम मोदी के भक्‍त…’, पहले फ‍िसली जुबान अब माफी मांग रहे संब‍ित पात्रा

Sambit Patra Lord Jagannath Remark Opposition Reacted:ओडिशा के पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को लेकर विवादित बयान दिया तो विपक्षी नेताओं ने भी उनका घेराव करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इसपर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

Sambit Patra
Sambit Patra Lord Jagannath Remark: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संबित पात्रा ओडिशा के पुरी से भाजपा के प्रत्याशी हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरी में रैली की। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने से लेकर पीएम मोदी का संबोधन काफी चर्चा में रहा। मगर इससे ज्यादा सुर्खियां संबित पात्रा के बयान ने बटोरीं। अब आलम ये है कि संबित पात्रा बयान देकर बुरी तरह से फंस गए और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी। संबित पात्रा का बयान संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े भक्त हैं। हालांकि बाद में संबित पात्रा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी वजह जुबान फिसलना बताया। मगर अब कई विपक्षी पार्टियों ने संबित पात्रा को इसपर घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर संबित पात्रा का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह महाप्रभु का घोर अपमान है। इससे करोड़ों भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है। मोदी भक्ति में लीन संबित पात्रा को ये पाप नहीं करना चाहिए था। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबित पात्रा पर निशान साधते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ पूरे ब्रह्मांड के महाप्रभु हैं और उन्हें किसी इंसान का भक्त बताना उनका अपमान करना है। इससे भगवान जगन्नाथ से करोड़ों भक्तों को ठेस पहुंचती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसपर बयान देते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी ने भगवान को भी नहीं बख्शा, भारत के लोगों को तो बख्श दो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी संबित पात्रा का घेराव करते हुए कहा जब एक प्रधानमंत्री खुद को राजा मानने लगे तो सेवक भी उन्हें भगवान मानते हैं। अब ये पाप की लंका जल्द ही ढह जाएगी। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी के लोगों ने खुद को भगवान के ऊपर मानना शुरू कर दिया है। आपने अंहकार की सारी हदें पार कर ली हैं। संबित पात्रा ने मांगी माफी संबित पात्रा ने मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने दिनभर कई मीडिया चैनल्स को बाइट दी, इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई। वो कहना चाहते थे कि पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त हैं। जो भी हुआ वो गलती से हुआ। ये किसी के साथ भी हो सकता है। कृप्या इसे मुद्दा ना बनाएं। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.