TrendingUP T20 League 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: 2024 के लिए सिर्फ विपक्ष नहीं, बीजेपी भी बढ़ा रही अपना कुनबा, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Sabse Bada Sawal, 09 June 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं 2024 के लोकसभा चुनाव और तैयारियों की। जब तैयारियों की बात होती है तो सत्ता और विपक्षी दोनों कुनबों की बात करना जरूरी हो जाती है। बीते कई महीने से चर्चा चल रही है कि […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 10, 2023 09:52
Share :
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 09 June 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं 2024 के लोकसभा चुनाव और तैयारियों की। जब तैयारियों की बात होती है तो सत्ता और विपक्षी दोनों कुनबों की बात करना जरूरी हो जाती है। बीते कई महीने से चर्चा चल रही है कि क्या विपक्ष साथ आ पाएगा। पिछले साल सितंबर से नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम चला रहे हैं। लेकिन बीजेपी और एनडीए की न के बराबर बात हुई है। इसके पीछे एक दिलचस्प बात है। 2014 और 2019 में एनडीए गठबंधन को देखें तो 2014 में 28 पार्टियां एनडीए में शामिल थीं और अब ये संख्या 18 रह गई है। जैसे जैसे बीजेपी का कद बढ़ा, एनडीए सिकुड़ता चला गया। इस समय एनडीए की 15 राज्यों में सत्ता है।

एक बार फिर बीजेपी पुराने सहयोगियों के लिए दरवाजे खोलती दिख रही है। तेलंगाना में चंद्रबाबू नायडू से लगभग बात बन गई है। आंध्र और तेलंगाना में बीजेपी का साथ देंगे। शिरोमणि अकाली दल से भी बात चल रही है। कर्नाटक में जेडीएस भी बीजेपी के साथ आने को तैयार है। यूपी में सुभासपा के साथ भी डीलिंग हो रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि 2024 की तैयारी…किसका कुनबा पड़ेगा भारी? कौन थामेगा कांग्रेस का हाथ…बीजेपी को मिलेगा किसका साथ? देखिए बड़ी बहस

 

यह भी पढ़ें: Today Headlines, 10 June 2023: शाह गुजरात और महाराष्ट्र में करेंगे जनसभा, इंदौर में लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे एक-एक हजार

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jun 10, 2023 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version