---विज्ञापन---

बिहार: BPSC अभ्यर्थियों का विरोध मार्च, छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के बाद चली लाठी

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के अभियार्थी परीक्षा के पैटर्न के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच छात्रों के साथ पुलिस की झड़प हो गई और पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। BPSC 67वीं पीटी परीक्षा 20 और 22 सितंबर को ही होगी। लेकिन छात्र परीक्षा के तरीके का विराध कर रहे […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 31, 2022 13:50
Share :

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के अभियार्थी परीक्षा के पैटर्न के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच छात्रों के साथ पुलिस की झड़प हो गई और पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। BPSC 67वीं पीटी परीक्षा 20 और 22 सितंबर को ही होगी। लेकिन छात्र परीक्षा के तरीके का विराध कर रहे हैं। इस मामले को लेकर बीते दिनों छात्रों ने पटना स्थित आयोग कार्यालय का सामने प्रदर्शन भी किया था।

हालांकि आयोग ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह परीक्षा 20 और 22 सितंबर को ही ली जाएगी और परीक्षा दो पालियों में ही होगी। बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा दो दिनों में लेने और ‘परसेंटाइल’ तकनीक से रिजल्ट जारी करने के निर्णय का विरोध हो रहा था। सोशल मीडिया पर परीक्षा को एक दिन में ही आयोजित करने की मांग की जा रही थी। छात्र विरोध में आज पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं।

पेपर लीक के बाद रद्द हुआ था परीक्षा

बीते 8 मई को 67वीं पीटी का प्रश्न पत्र लीक हो जाने के बाद सभी सेंटर्स की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब वही परीक्षा ली जा रही है। अब यही परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। लेकिन आयोग का अपना तर्क है। आयोग के मुताबिक परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक दिन में परीक्षा लेने में दिक्कत हो रही है, इसलिए दो दिन में परीक्षा ली जाएगी।

First published on: Aug 31, 2022 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें