मानहानि मामले में सजा के बाद राहुल गांधी के समर्थन में आए केजरीवाल, ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना

Kejriwal On Rahul Gandhi: राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया है।

Kejriwal On Rahul Gandhi: राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने केंद्र और गुजरात सरकार वाली भारतीय जनता पार्टी पर साजिश रचने का आरोप लगाया।

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की साजिश है कि गैर-बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमा चलाकर उन्हें खत्म कर दिया जाए। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारे मतभेद हैं, लेकिन राहुल गांधी को इस तरह मानहानि के मामले में फंसाना सही नहीं है। सवाल पूछना जनता और विपक्ष का काम है। हम अदालत का सम्मान करते हैं लेकिन फैसले से असहमत हैं।

और पढ़िए – सीएम केजरीवाल ने पीएम से किया निवेदन, आप अपना काम करें और हमें दिल्ली की जनता के काम करने दें

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई दो साल की सजा

इससे पहले आज गुजरात के सूरत की एक अदालत ने भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी की ओर से दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में गांधी को दोषी पाया। मामला 2019 के राष्ट्रीय चुनाव से पहले का है, जब राहुल गांधी कर्नाटक में प्रचार कर रहे थे और उन्होंने कहा कि ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी है’; यह टिप्पणी नीरव मोदी जैसे भगोड़े कारोबारियों के संदर्भ में थी।

और पढ़िए – Delhi Budget: विधानसभा में केजरीवाल बोले- LG को बजट रोकने का अधिकार नहीं, ऊपर से नीचे तक ‘अनपढ़ों की जमात’

फैसले के तुरंत बाद गांधी ने महात्मा गांधी को कोट करते हुे ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा इसे प्राप्त करने का साधन है। वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version