पीएम मोदी 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा में करेंगे रैली, चुनाव प्रचार को देंगे धार

त्रिपुरा की 60 सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होना है। मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है। तीनों जगह मतगणना 2 मार्च को होगी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। ये चुनावी रैलियां त्रिपुरा के गोमती और धलाई में आयोजित की जाएंगी।

55 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री माणिक साहा पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा समेत अन्य नेता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। रैलियों की तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय नेताओं को इसक लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बता दें भाजपा ने त्रिपुरा में 55 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

और पढ़िएमुंबई एयरपोर्ट बेचने के लिए नहीं था किसी का दबाव, कर्ज के चलते लिया फैसला

और पढ़िए यूपी CM योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस और कम्युनिस्ट दोनों एक ही थैले के चट्टे-बट्टे, किया रोड शो

2 मार्च को होगी मतगणना

भाजपा ने त्रिपुरा में पांच सीटों को अपने गठबंधन इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लिए छोड़ दिया है। वहीं, वाम-कांग्रेस गठबंधन सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। गौरतलब है कि त्रिपुरा की 60 सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होना है। वहीं, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है। तीनों राज्यों के लिए मतगणना 2 मार्च को एक साथ होगी।

और पढ़िएदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version