---विज्ञापन---

देश

भूटान से लौटकर सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो दिनों से भूटान की राजकीय यात्रा पर थे. 12 नवंबर को भूटान से लौटते ही पीएम मोदी दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 12, 2025 15:40

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो दिनों से भूटान की राजकीय यात्रा पर थे और आज वो वापस दिल्ली लौट चुके हैं. 12 नवंबर को यानी कि आज पीएम मोदी दिल्ली लौटते ही अपने आवास जाने की बजाय सीधे दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

बता दें कि पीएम मोदी ने भूटान में भी अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा था कि ‘दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में किसी भी षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा.’ दिल्ली ब्लास्ट को लेकर आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक भी होने वाली है.

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार, एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया और उन्हें मदद का भरोसा दिया. साथ ही पीएम मोदी ने डॉक्टरों की टीम से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

NIA कर रहा दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच

लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है.

First published on: Nov 12, 2025 02:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.