पीएम मोदी ने लाल किले से समान नागरिक संहिता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज का सिविल कोड कम्यूनल सिविल कोड है। हमारे संविधान की भावना के अनुसार इस विषय पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए। जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं ऐसे कानून आधुनिक समाज नहीं बना सकते। देश में सेक्युलर सिविल कोड होना चाहिए। हमने कम्यूनल सिविल कोड में 75 साल से अधिक का समय बिताया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग प्रगति नहीं देख सकते। भारत का भला भी नहीं सोच सकते। जब तक उनका भला नहीं हो वे सोचते नहीं है। हमे मुट्ठीभर लोगों से सावधान रहना है। निराशावादी सोच से देश को काफी नुकसान होगा। उसकी गोद में विकृति पल रही है। ये विकृति विनाश के प्रयास में लगी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे साथ आंलंपिक के नौजवान बैठे हैं। जिन्होंने दुनिया में भारत का परचम लहराया है। हम देशवासियों की ओर से उन्हें बधाई देते हैं। भारत चाहता है कि 2036 का ओलंपिक भारत में हो। इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं।
हमारी माताओं-बहनों के प्रति जो अत्याचार हो रहा है उससे जनमानस में गुस्सा है। उसे आज हम महसूस कर रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की जांच हो, अपराधी को जल्द सजा मिले। जब महिलाओं पर अत्याचार की घटना होती है तो खबरों में रहती है। मैं चाहता हूं पाप करने वालों की सजा पर चर्चा हो।
#watch | PM Narendra Modi says, "…I would like to express my pain once again, from the Red Fort today. As a society, we will have to think seriously about the atrocities against women that are happening – there is outrage against this in the country. I can feel this outrage.… pic.twitter.com/2gQ53VrsGk
— ANI (@ANI) August 15, 2024
डिफेंस सेक्टर में हम विदेश से इंपोर्ट करते थे। आज हम इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने जा रहे हैं। आज डिफेंस का बड़ा हब हम बनने जा रहे हैं। दुनिया में भारत हथियारों का एक्सपोर्ट कर रहा है। एक जमाना था हम 2जी के लिए संघर्ष कर रहे थे आज पूरे देश में 5जी रोल आउट हो गया है। दुनिया में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम रुकने वाले नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने मैन्यूफैक्चरिंग में बल दिया है। स्किल डवलपमेंट में भागीदारी पर जोर दिया है। अब वो दिन दूर नहीं है जब भारत में औद्योगिक उत्पादन में दुनिया का हब बन जाएगा। दुनिया की बड़ी कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं। दुनिया के बड़े निवेशक मुझसे मिलना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। हम न केवल महिलाओं का सम्मान करते हैं, न केवल उनके लिए संवेदनशीलता से निर्णय लेते हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेते हैं कि सरकार अपने बच्चे को एक उत्कृष्ट नागरिक बनाने की माँ की आवश्यकताओं में बाधा न बने।
#watch | PM Modi says, "For working women, maternity leave has been increased from 12 weeks to 26 weeks. We not only just respect women, we not only take decisions for her sensitively, we make decisions to ensure that the government does not become a hindrance in the requirements… pic.twitter.com/iv39Wh5L9D
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों का जीवन आसान बने, गांव में टाॅप क्लास इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले, बच्चों को स्मार्ट स्कूल मिले। नौजवानों को स्किल मिल। उन्हें आय के नए साधन मिले। उसके लिए हम काम कर रहे हैं। इनोवेशन और रोजगार में महिलाएं बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं। हमारी सेनाओं में भी अब महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं।
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमने बजट में 1 लाख करोड़ रुपये रिसर्च के लिए दिए हैं। हमारे देश में मेडिकल एजुकेशन के लिए बच्चे विदेश में पढ़ने जा रहे हैं। ऐसे-ऐसे देशों मे जा रहे हैं, जिसके बारे में सोचकर ही आश्चर्य होता है। अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी।
#watch | During his #independenceday2024 speech, PM Modi announces, “In the next five years, 75,000 new seats will be created in medical colleges in India. Viksit Bharat 2047 should also be ‘Swasth Bharat’ and for this, we have started Rashtriya Poshan Mission.” pic.twitter.com/IvVLVYPGKK — ANI (@ANI) August 15, 2024
हमने मिशन मोड में इज ऑफ लिविंग को आगे बढ़ाना है। आप सरकार को बताए ये नियम ठीक नहीं है तो हम उस पर विचार करेंगे। गर्वनेंस पर रिफाॅर्म विकसित भारत के सपने को पूरा करेगा। सामान्य नागरिकों को जीवन में सम्मान मिले। कोई भी नागरिक ये नहीं कहे कि ये मेरा हक था मुझे मिला नहीं। आज का देश आंकाक्षाओं से भरा है। देश का नौजवान नए शिखरों पर कदम रखना चाहता है।
अंतरिक्ष क्षेत्र पर बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा अंतरिक्ष क्षेत्र एक महत्वपूर्ण पहलू है। हमने इस क्षेत्र में कई सुधार किए हैं। आज, कई स्टार्टअप इस क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। अंतरिक्ष क्षेत्र जो जीवंत हो रहा है, भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में एक आवश्यक तत्व है। हम दीर्घकालिक विचार के साथ इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसे मजबूती दे रहे हैं।
#watch | Speaking on the space sector, PM Modi says, "The space sector is an important aspect. We have done many reforms in this sector. Today, many startups are entering this sector. Space sector which is becoming vibrant is an essential element towards making India a powerful… pic.twitter.com/My7wclzPWr
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि अगर सरकार की नीति और नियत सही हो तो परिणाम मिलता है। हमने स्पेस सेक्टर में भी बड़े रिफाॅर्म किए। उसके बंधनों को खोल दिया है। सैकड़ों स्टार्टअप आ रहे हैं। आज प्राइवेट सैटेलाइट लाॅन्च हो रहे हैं। आज देश में नए अवसर बन रहे हैं।
हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई और हमने जमीन पर बड़े सुधार किए। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं, सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ गुलाबी कागज के संपादकीय तक सीमित नहीं है। सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता कुछ दिनों की सराहना के लिए नहीं है। हमारी सुधार प्रक्रिया किसी मजबूरी के तहत नहीं है, यह देश को मजबूत करने के इरादे से है। इसलिए, मैं कह सकता हूं कि सुधारों का हमारा रास्ता एक तरह से विकास का खाका है। ये सुधार, ये विकास, ये बदलाव सिर्फ डिबेट क्लबों, बौद्धिक समाजों और विशेषज्ञों की चर्चा का विषय नहीं है। हमने ये राजनीतिक मजबूरियों के लिए नहीं किया। हमारा एक ही संकल्प है – राष्ट्र प्रथम।
#watch | PM Modi says, “We were given a huge responsibility and we introduced major reforms on the ground…I would like to assure the countrymen, our commitment to reforms is not limited to pink paper editorials. Our commitment to reforms is not for a few days of appreciation.… pic.twitter.com/oIeM2395Sk
— ANI (@ANI) August 15, 2024
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, विकसित भारत 2047 के लिए हमने देशवासियों से सुझाव मांगे थे। हमें जो सुझाव मिले, वे हमारे नागरिकों के सपनों और आकांक्षाओं को दर्शाते हैं। कुछ लोगों ने भारत को कौशल की राजधानी बनाने का सुझाव दिया, कुछ अन्य ने कहा कि भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाया जाना चाहिए और देश को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। शासन और न्याय प्रणाली में सुधार, ग्रीनफील्ड शहरों का निर्माण, क्षमता निर्माण, भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन – ये नागरिकों की आकांक्षाएं हैं। जब देश के लोगों के पास इतने बड़े सपने होते हैं, तो यह हमारे आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है और हम अधिक दृढ़निश्चयी बनते हैं।
#independenceday2024 | From the ramparts of Red Fort, PM Modi says, "For Viksit Bharat 2047, we invited suggestions from the countrymen. The many suggestions we received reflect the dreams and aspirations of our citizens. Some people suggested making India the skill capital, some… pic.twitter.com/3bmoDqcVid
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा, चाहे वह पर्यटन हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, एमएसएमई हो, परिवहन हो, खेती-किसानी हो- हर क्षेत्र में एक नई आधुनिक व्यवस्था बनाई जा रही है। हम प्रौद्योगिकी के एकीकरण के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश का नौजवान इंक्रीमेंटल प्रगति में विश्वास नहीं रखता। वह छलांग मार रहा है। ये देश का गोल्डन एरा है। इसे जाने नहीं देना है। इसे पकड़कर चलना है और अगर हम इसे पकड़कर चलेंगे तो विकसित भारत का लक्ष्य पूरा कर लेंगे।
#watch | PM Modi says, "Youth of my country does not intend to walk slowly now. Youth of my country does not believe in incremental progress. Youth of my country is in the mood to take a leap, it is in the mood to leap and achieve new goals. I would like to say that this is a… pic.twitter.com/ee6ZfBtkjk
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “हमने ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र दिया। आज मुझे खुशी है कि वोकल फॉर लोकल, आर्थिक व्यवस्था का नया मंत्र बन गया है। हर जिले को अपनी उपज पर गर्व होने लगा है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ का माहौल बन रहा है।
#watch | PM Modi says, "We gave the mantra for 'Vocal for Local'. Today, I am happy that Vocal for Local has become a new mantra for the economic system. Every district has started taking pride in its produce. There is an environment of 'One District One Product'…"
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Video: PM… pic.twitter.com/JL6d41YiqQ
पीएम मोदी ने कहा, हमने ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र दिया। आज मुझे खुशी है कि वोकल फॉर लोकल, आर्थिक व्यवस्था का नया मंत्र बन गया है। हर जिले को अपनी उपज पर गर्व होने लगा है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ का माहौल बन रहा है।
#watch | PM Modi says, "We gave the mantra for 'Vocal for Local'. Today, I am happy that Vocal for Local has become a new mantra for the economic system. Every district has started taking pride in its produce. There is an environment of 'One District One Product'…"
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Video: PM… pic.twitter.com/JL6d41YiqQ
पीएम मोदी ने कहा कि हमने रिन्यूबल एनर्जी का संकल्प लिया और आज आज इस मामले में जी-20 देशों से भी आगे है। हम कोरोना को कैसे भूल सकते हैं। हमने दुनिया के करोड़ों लोगों को वैक्सीन दी। आज सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो देशवासियों का सीना चौड़ा हो जाता है।
#watch | PM Modi says, "How can we forget the Corona period? Our country administered vaccines to crores of people the fastest of all, across the world. This is the same country where terrorists used to come and attack us. When the armed forces of the country execute surgical… pic.twitter.com/PvbvScEUNK
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि हिंदुस्तान के 18 हजार गांवों के समय से बिजली पहुंचाएंगे और काम समय से होता है तो ये भरोसा बढ़ जाता है। ये भारत के अंदर नई चेतना का प्रतिबिंब है।
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा, हमें गर्व है कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका। आज हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक साथ एक दिशा में आगे बढ़ें, तो हम रास्ते की सभी बाधाओं को पार करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं।
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा, “हमें गर्व है कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका। आज हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक साथ एक दिशा में आगे बढ़ें, तो हम रास्ते की सभी बाधाओं को पार करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, अपनी संपत्ति खोई है; देश को भी नुकसान उठाना पड़ा है। आज मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में देश उनके साथ खड़ा है।”
#watch | PM Modi says, "This year and for the past few years, due to natural calamity, our concerns have been mounting. Several people have lost their family members, property in natural calamity; nation too has suffered losses. Today, I express my sympathy to all of them and I… pic.twitter.com/WIkMz4QBbv
— ANI (@ANI) August 15, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन उन अनगिनत ‘आजादी के दीवाने’ को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। यह देश उनका ऋणी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया। वे थोड़ी देर में यहीं से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं।
#watch | PM Narendra Modi hoists the Tiranaga on the ramparts of the Red Fort. He is set to deliver his 11th Independence Day address from here, shortly.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Video: PM Narendra Modi/YouTube) pic.twitter.com/hJcu5xTYuc
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं।
#watch | Delhi Lt Governor VK Saxena arrives at the Red Fort for India's 78th #independenceday celebrations.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address, from the ramparts of the Red Fort this morning.
(Video: PM Narendra Modi/YouTube) pic.twitter.com/yPGtuWV2CY
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे।
#watch | Prime Minister Narendra Modi arrives at Red Fort for the 78th Independence Day celebrations.
(Photo source: PM Modi/YouTube) pic.twitter.com/wGoMBFmgQw
— ANI (@ANI) August 15, 2024
78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
#watch 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।#independenceday2024
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
(सोर्स: PM मोदी यूट्यूब) pic.twitter.com/9j0eCXkjV0