PAK के रक्षा मंत्री एम आसिफ का बड़ा बयान; बोले- पाकिस्तान के लिए मोदी नहीं, ये शख्स है खतरनाक

Pakistan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पाक मीडिया में कहा कि पाकिस्तान में लोग आज भी उस दुश्मन को पहचान नहीं पा रहे हैं, जो यहां पैदा हुआ।

Pakistan News: पाकिस्तान के राजनीतिक हालात अभी भी स्थिर नहीं हैं और न ही पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की मुश्किलें कम हो रही हैं। हाल ही में एक पाक मीडिया में दिए गए बयान में वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आरिश ने कहा है कि इमरान खान पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं। लोग इसे देख नहीं पा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल जीओ टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा खतरा हैं।

पाकिस्तान के टीवी चैनल पर दिया बयान

उन्होंने टीवी डीबेट में कहा कि तुम्हारा विदेशी दुश्मन तुम्हें जानता है। पाकिस्तान में लोग आज भी उस दुश्मन को पहचान नहीं पा रहे हैं, जो यहां पैदा हुआ। उस देश (भारत) के दुश्मन से भी बड़ा खतरा है।

इमरान खान पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं। लोगों को यह नजर नहीं आ रहा है। वह हमारे बीच मौजूद हैं। कौन ज्यादा खतरनाक है? वह जो हमारे बीच में है या वह जो तुम्हारे सामने उस पार खड़ा है?

9 मई को पाकिस्तान में हुआ था हिंसक विरोध

आसिफ ने कहा कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन एक विद्रोह था। उन्होंने कहा कि यह दुश्मन वास्तव में हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। 9 मई इसका सबूत है। यह बेशक एक विद्रोह था।

बता दें कि अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने पर पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने सेना मुख्यालयों, शीर्ष कमांडरों के आवासों पर धावा बोल दिया था।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version