News Bulletin: सुप्रभात! आज आपका दिन शुभ हो। शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 80 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। वहीं PM मोदी और फाल्गुनी शाह का लिखा गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो गया है। इधर, दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज कर ली, तो वहीं वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी छोड़ने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
पाकिस्तान ने 80 भारतीय मछुआरों को रिहा किया
पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को 80 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया, जिन्हें मछली पकड़ने के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। भारतीय सेना के अधिकारियों ने पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर मछुआरों का स्वागत किया।
पीएम मोदी और फाल्गुनी शाह ने लिखा है गीत
मिलेट ईयर कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ को 16 जून को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में रिलीज किया गया था। इसे पीएम मोदी और फाल्गुनी शाह ने लिखा है। दुनियाभर में फालू नाम से फेमस गायिका फाल्गुनी शाह पहले भी संगीत के क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने मोटे अनाज के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह गीत लिखा है।
Excellent effort @FaluMusic! There is abundance of health and well-being in Shree Ann or millets. Through this song, creativity has blended with an important cause of food security and removing hunger. https://t.co/wdzkOsyQjJ
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023
Rashmika Mandanna Deepfake Video: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आईपीसी, 1860 की धारा 465 और 469 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत पीएस स्पेशल सेल, में मामला दर्ज किया है। मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था।
In regard to the deepfake AI-generated video of Rashmika Mandana, an FIR u/s 465 & 469 of the IPC, 1860 and section 66C & 66E of the IT Act, 2000 has been registered at PS Special Cell, Delhi Police and an investigation has been taken up: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 10, 2023
कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पूर्व क्रिकेटरों के व्यवहार से निराश होकर बाबर आजम भारत से लौटने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान के रूप में पद छोड़ सकते हैं, शुक्रवार को जानकार सूत्रों ने पाकिस्तान के जियो न्यूज से खुलासा किया। हालांकि जब कप्तानी छोड़ने से संबंधित सवाल शुक्रवार को बाबर आजम के सामने आया तो उन्होंने कहा कि जब हम पाकिस्तान जाएंगे तो देखेंगे कि क्या होता है। फिलहाल मैं इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा हूं।