Kolkata News: बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, भारत-बांग्लादेश बाॅर्डर पर पकड़ा तस्करी का 2.78 करोड़ का सोना

Kolkata News: बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल, 145 वीं वाहिनी के जवानों ने इंटरनेशनल बाॅर्डर पर एक तस्कर को 4 हजार 667 ग्राम सोने के 40 बिस्किटों के साथ पकड़ा।

कोलकाता से अमरदेव पासवान की रिपोर्टः बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल, 145 वीं वाहिनी के जवानों ने इंटरनेशनल बाॅर्डर पर एक तस्कर को 4 हजार 667 ग्राम सोने के 40 बिस्किटों के साथ पकड़ा। बीएसएफ के द्वारा जब्त सोने की कुल कीमत 2 करोड़ 78 लाख 57 हजार 561 रुपए है।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ड्यूटी पर तैनात जवानों को सूचना मिली की एक तस्कर ट्रक में आईसीपी पेट्रापोल के रास्ते भारत में सोने की तस्करी करने वाला है। बीएसएफ के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जवानों की टीम गठित की गई।

40 सोेने के बिस्किट बरामद

कुछ समय बाद एक बांग्लादेशी ट्रक ने भारत की सीमा में प्रवेश किया। बीएसएफ की टीम ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मछली के बक्से के पीछे 40 सोने के बिस्किट बरामद हुए। जवानों ने तुरंत ट्रक चालक और सोने को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान सुशंकर दास, जिला सतखिरा, बांग्लादेश के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपी तस्कर ने खुलासा किया कि वह 15 साल से ट्रक चला रहा है। ट्रक के मालिक सफीकुल इस्लाम ने सतखिरा से इस ट्रक में मछलियां लोड की थी। इसके बाद ये मछलियां कोलकाता में सौंपनी थी। लेकिन बाॅर्डर में प्रवेश करते ही बीएसएफ की सर्चिंग टीम ने उसे सोेने के बिस्किटों के साथ दबोच लिया।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version