Kolkata Rape Murder Case Inside Story: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ इस हद तक और इस तरह से दरिंदगी हुई, सुनकर कलेजा फट जाएगा। आरोपी संजय रॉय को फांसी देने की मांग उठी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे जानकर ‘निर्भया’ कांड की याद आ जाएगी। 2012 में रेप के बाद पीड़िता की हालत का जो खौफनाक मंजर देखा था, वहीं मंजर 12 साल बाद एक बार फिर देखने को मिला तो देश एक बार फिर बदले की आग में जलने लगा है।
बेशक वारदात के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, भले कानून आरोपी संजय रॉय को फांसी पर चढ़ा दे, लेकिन एक बाप ने जीते जी अपने घर की लक्ष्मी को जितनी बुरी हालत में देखा, भगवान किसी बाप को ऐसा दिन न दिखाए। संजय की हैवानियत का शिकार हुई डॉक्टर के पिता का कलेजा फट गया, जब उन्होंने काफी मिन्नतें करने के बाद अपनी बेटी को आखिरी बार देखा। उसकी लाश की हालत देखकर वे बेहोश हो गए थे। मीडिया के पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने 2 खुलासे किए। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एक दावा और किया गया है। आइए जानते हैं…
#WATCH | A trainee doctor at RG Kar Medical College and Hospital, Hasan Mushtaq says, “We were to leave at 11 PM for a protest march (from the protesting site). But, there was a group of people outside the campus, they were raising the slogan – ‘We want justice’, but they weren’t… https://t.co/NroDxzzKqp pic.twitter.com/MugnkDjmKu
— ANI (@ANI) August 14, 2024
मिन्नतें करने के बाद 3 घंटे बाद दिखाई लाश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के मां-बाप की हालत काफी खराब है। बदहवासी की हालत में वे पानी तक नहीं पी पा रहे हैं, रह-रह कर सिसकने लगते हैं। पिता की हालत ज्यादा खराब है, क्योंकि उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े की लाश देखी। बुरी तरह में खून से सनी लाश देखी। एक रिश्तेदार ने उनकी तरफ से बात करते हुए बताया कि जिस दिन उनकी बेटी की लाश मिली, उन्होंने फोन करके बुलाया, क्योंकि मौके पर साथ जाना था। मौके पर पहुंचे तो पुलिस वालों ने लाश देखने नहीं दी।
3 घंटे तक मिन्नतें करने के बाद जब पिता ने बेटी की लाश देखी तो उन्हें चक्कर आ गया, बेहोश होने लगे। उन्हें संभालने के लिए अंदर गया तो लाश पर नजर पड़ी। हालत देखकर सहम गया। पुलिस वाले ने कहा कि एक फोटो ले लो। तस्वीर देखी तो पता चला कि तन पर एक कपड़ा नहीं था। दोनों टांगें 90 डिग्री के एंगल से खुली हुई थीं। एक टांग बेड की तरफ थी और दूसरी बेड के दूसरी तरफ थी। जानकारी लेने पर पता चला कि ऐसा तभी हो सकता है, जब पेल्विक गर्डल टूट गया हो। लड़की के साथ हद से ज्यादा दरिंदगी हुई है। वो मंजर कभी भूल नहीं पाऊंगा।
Drunken goons have stormed RG Kar Hospital where the gangrape and murder took place.
Thugs taking over Kolkata streets, being brought in trucks, to terrorise protesters.
Mamata Banerjee’s police are spectators.
West Bengal has turned into Bangladesh.#JusticeForMoumita pic.twitter.com/wcWaek5Ks9— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) August 14, 2024
प्राइवेट पार्ट में 150 ग्राम वीर्य, गैंगरेप की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने एक दावा किया है। उन्होंने यह दावा मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से किया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के प्राइवेट पार्ट में 150 ग्राम वीर्य मिला है, जो किसी एक शख्स का नहीं हो सकता, क्योंकि कोई भी पुरुष पूरी तरह से हेल्दी होने पर भी इतने वीर्य का स्खलन नहीं कर सकता। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि मृतका के साथ रेप नहीं गैंगरेप हुआ है। वारदात में एक नहीं, एक से ज्यादा लोग शामिल हैं।
MD में गोल्ड मेडल जीतने का सपना चूर-चूर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बेटी के सपने का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह डायरी लिखती थी। उस डायरी में उसने लिखा था कि वह MD में गोल्ड मेडल जीतना चाहती थी। इसलिए वह इतनी मेहनत कर रही थी। उसके सपने पूरे करने के लिए परिवार ने हरसंभव कोशिश की, लेकिन ख्याल तक नहीं था कि सपने ऐसे चकनाचूर होंगे। एक रात ने जिंदगीभर के लिए अंधेरा कायम कर दिया।