TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

जुनैद-नासिर मर्डर मामले में नया मोड़, हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस पर दर्ज किया केस

Junaid-Nasir Murder: भिवानी में जिंदा जलाए गए जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर हरियाणा और राजस्थान पुलिस के बीच ठन गई है। मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के अज्ञात पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया है। यह केस एक आरोपी श्रीकांत की मां की शिकायत पर लिखी गई है। आरोपी श्रीकांत की मां दुलारी देवी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 21, 2023 22:23
Share :
शव 16 फरवरी की सुबह भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।

Junaid-Nasir Murder: भिवानी में जिंदा जलाए गए जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर हरियाणा और राजस्थान पुलिस के बीच ठन गई है। मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के अज्ञात पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया है। यह केस एक आरोपी श्रीकांत की मां की शिकायत पर लिखी गई है।

आरोपी श्रीकांत की मां दुलारी देवी का आरोप है कि राजस्थान पुलिस ने उनके बेटे की तलाश में घर पर छापा मारा। इस दौरान बहू के साथ मारपीट की गई। इससे उसका गर्भपात हो गया।

सीएम गहलोत बोले- राजस्थान पुलिस कभी गई नहीं

हरियाणा बनाम राजस्थान पुलिस के बीच बढ़ती रार को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सामने आए हैं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भरतपुर के गोपालगढ़ के दो युवकों की हत्या के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की। उन्होंने जांच एवं कार्रवाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’

‘राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय कर कार्रवाई कर रही है एवं पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। DG पुलिस, राजस्थान ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा में आरोपी के घर में घुसकर राजस्थान पुलिस द्वारा परिजनों से मारपीट की खबरें निराधार हैं। उक्त आरोपी के घर में राजस्थान पुलिस ने प्रवेश ही नहीं किया।’ मंगलवार को अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।

आठ और आरोपी हुए नामजद

राजस्थान के डीजीपी ने सोमवार को बताया कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में रिंकू सैनी के अलावा आठ और आरोपियों को नामजद किया गया है। अब इस केस में कुल 5 आरोपी नामजद थे।

15 फरवरी को अपहरण, 16 को मिली लाश

बता दें कि जुनैद-नासिर राजस्थान के भरतपुर के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। 15 फरवरी को जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने गोपालगढ़ थाने में अपहरण और मारपीट का केस दर्ज कराया था। 16 फरवरी को जुनैद और नासिर की लाश हरियाणा के भिवानी में मिली थी। एक जली बोलेरो में दोनों के कंकाल बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें: Bhiwani Killing Case: जुनैद और नासिर के परिवार वालों से मिले ओवैसी, बोले- दोनों शहीद, इंसानियत का कत्ल हुआ

First published on: Feb 21, 2023 10:23 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version