TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Jammu Kashmir: कश्मीर में जवानों ने ड्रग पेडलर के घर मारा छापा, हेरोइन और रुपयों का ढेर देख उड़ गए होश

Jammu Kashmir: भारतीय सेना के जवानों ने कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक ड्रग पेडलर के घर छापेमारी की। इस दौरान दो करोड़ रूपए से अधिक की भारतीय और विदेशी करेंसी बरामद हुई है। साथ ही सात किलो हेरोइन भी मिली है। आरोपी ड्रग पेडलर छह महीने से जेल में है। भारतीय सेना के जवानों […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 4, 2023 17:06
Share :
बरामद सामानों के साथ सेना और पुलिस के जवान।

Jammu Kashmir: भारतीय सेना के जवानों ने कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक ड्रग पेडलर के घर छापेमारी की। इस दौरान दो करोड़ रूपए से अधिक की भारतीय और विदेशी करेंसी बरामद हुई है। साथ ही सात किलो हेरोइन भी मिली है। आरोपी ड्रग पेडलर छह महीने से जेल में है।

पंजाब के ड्रग तस्करों से है गठजोड़

पुंछ के सीमावर्ती जिले के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि एलओसी के करीबी इलाकों में नार्को टेरर मॉड्यूल सक्रिय था। मजस्ट्रेट की मौजूदगी में अभी भी तलाशी जारी है। इस मॉड्यूल के पंजाब स्थित ड्रग तस्करों से गठजोड़ की भी बातें आ रही हैं। मंडी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच जारी है।

बरामद हेराइन की कीमत 35 करोड़

छापेमारी के दौरान 2 करोड़ 30 लाख 93 हजार रुपए, 15 हजार रुपए के अमेरिकी डॉलर, एक पिस्टल, एक मैगजीन, एसएलआर बरामद हुआ है। बरामद हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 35 करोड़ रुपए के आसपास है।

छह महीने से जेल में है ड्रग पेडलर

ड्रग पेडलर रफी धाना उर्फ रफीक छह महीने से जेल में है। उस पर 24 फरवरी 2023 को पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी पीएसए के तहत कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें: Portable Mini AC: कश्मीर जैसा ठंडा कर देता है ये मिनी एसी, जानें कीमत और खासियत

First published on: Mar 04, 2023 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version