Jammu Kashmir: डोडा जिले में 300 फीट ऊंचाई से पलटते हुए नाले में गिरी कार, चार की मौत, एक घायल

Jammu Kashmir: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किश्तवाड़ अब्दुल कयूम ने आगे कहा कि चार शव बरामद किए गए हैं।

Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। चिनाब नदी के तट पर सड़क से फिसलकर एक कार पलटते हुए 300 फीट नीचे रग्गी नाल्ला में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह घटना सोमवार को बटोटे-किश्तवाड़ राजमार्ग पर रग्गी नाला के पास हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किश्तवाड़ अब्दुल कयूम ने आगे कहा कि चार शव बरामद किए गए हैं। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यूपी में आगरा एक्सप्रेसवे पर एक परिवार के चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में हुई एक अन्य घटना में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर एक कार के पलट जाने से आठ साल के बच्चे सहित एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Karnataka Accident: मैसूर में कार और बस की भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत, एक बाल-बाल बचा

एसएचओ संतोष कुमार ने कहा कि यह घटना तिरवा थाना क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास हुई, जिसमें कृष्ण मुरारी (55), उनकी पत्नी आशा देवी (52), उनके बेटे राहुल (42) और नाबालिग की मौत हो गई।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version