Jammu Kashmir: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद इस राज्य में दहशत, एक साथ कई घरों में दिखी दरारें

Jammu Kashmir: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद एक और राज्य के कई घरों के लोग दहशत में हैं। शुक्रवार को जानकारी दी गई कि एक इलाके में स्थित कई घरों में भारी संख्या में दरारें आईं हैं जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।

Jammu Kashmir: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद एक और राज्य के कई घरों के लोग दहशत में हैं। शुक्रवार को जानकारी दी गई कि एक इलाके में स्थित कई घरों में भारी संख्या में दरारें आईं हैं जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के कई घरों में दरारें देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, यहां के एक घर में दिसंबर में दरार मिलने की सूचना मिली थी, लेकिन शुक्रवार को छह अन्य घरों में दरार पड़ने की सूचना मिली।

और पढ़िएबाल विवाह किया या कराया तो भेजे जाओगे जेल, हिमंत बिस्वा के ऐलान के बाद असम में 1,800 गिरफ्तार

और पढ़िए ब्लाॅक करने के मामले में केंद्र को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने 3 सप्ताह में मांगा जवाब

डोडा के डीएम ने दी जानकारी

डोडा के डीएम अतहर अमीन ने जानकारी दी कि एक घर में दरार की सूचना मिली थी। कल तक 6 इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं। यह क्षेत्र धीरे-धीरे डूब रहा है। सरकार जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ में एक साथ सैंकड़ों घरों में दरार मिलने के बाद अचानक ये इलाका सुर्खियों में आ गया था। राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्रों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version