तमिलनाडु के मन्नार में इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़ा 32 किलो तस्करी का सोना; सामने आया कार्रवाई का Video

Smuggled Gold in Tamil Nadu: भारतीय तट रक्षकों, डीआरआई और कस्टम ने अभियान के दौरान ये तस्करी का सोना जब्त किया है।

Smuggled Gold in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मन्नार इलाके में भारतीय तट रक्षकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। तट रक्षकों, डीआरआई और कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार को अभियान के दौरान 32 किलो से ज्यादा तस्करी का सोना जब्त किया है। बाजार में इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई गई है।

तीन विभागों ने की संयुक्त कार्रवाई

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल के उप महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) मनीष पाठक इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। कहा कि डीआरआई और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान में 32.689 किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 20.2 करोड़ रुपये थी। तस्करी का ये सोना तमिलनाडु के मन्नार क्षेत्र की खाड़ी में मछली पकड़ने वाली दो नौकाओं से लाया गया था।

केरल में पकड़ी थी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स

बता दें कि 13 मई को भारतीय नौसेना और एनसीबी ने अभियान के तहत केरल के कोच्चि तट से करीब 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। बताया गया था कि छापेमारी में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया था। यह कार्रवाई अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत की गई है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version