TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

India-Canada Relations: एस. जयशंकर से मिली कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई। दरअसल, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 7, 2023 12:16
Share :
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

नई दिल्ली: कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई। दरअसल, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया

बताया जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। वार्ता में दोनों ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत, भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग आदि कई मुद्दो पर चर्चा की। इससे पहले पिछले साल कनाडा इंडो-पैसिफिक के लिए एक व्यापक रणनीति पेश की गई थी।

और पढ़िए –अर्जेटीना YPF के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने पीएम मोदी को भेंट की मेसी की जर्सी

 ओटावा और दिल्ली एक-दूसरे से आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने पर करेगा ध्यान केंद्रित

गौरतलब है कि कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति ने भारत को इस क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार के रूप में दर्शाया है। इससे पहले कहा गया था कि कनाड़ा का ओटावा और नई दिल्ली के साथ आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। जिसमें बड़े पैमाने पर व्यापार और निवेश के साथ-साथ लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण पर सहयोग शामिल है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 06, 2023 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version