TrendingExit Polls 2023Rajasthan Assembly Election 2023Madhya Pradesh Assembly Election 2023Chhattisgarh Assembly Election 2023

---विज्ञापन---

अगले 3 दिन तक कई राज्यों में होगी भारी बारिश; जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

Imd latest Weather update: आईएमडी की ओर से तीन दिन के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके अनुसार उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बिहार को लेकर इनपुट दिया गया है कि शनिवार तक यहां बिजली गिरने के साथ ही हल्की बारिश […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 22, 2023 07:08
Share :

Imd latest Weather update: आईएमडी की ओर से तीन दिन के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके अनुसार उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बिहार को लेकर इनपुट दिया गया है कि शनिवार तक यहां बिजली गिरने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि शुक्रवार और शनिवार तक झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अधिक वर्षा हो सकती है। कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। वहीं, सोमवार तक झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा ओडिशा में भी हल्की के साथ-साथ बारिश बारिश की आशंका जताई गई है।

पश्चिमी एमपी में भी भारी बारिश का अनुमान

उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश और असम में मध्यम बारिश के साथ ही तूफान की आशंका जताई गई है। वहीं, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड में रविवार तक हल्की से मध्यम बरसात का अनुमान जताया गया है। साथ में तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ विदर्भ के इलाकों में भी इसी तरह का मौसम रहने की बात आईएमडी की ओर से कही गई है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी हल्की के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

कई जगहों पर तूफान और बिजली गिरने की आशंका

शुक्रवार और शनिवार को तमिलनाडु और केरल को लेकर भी अनुमान जताया गया है कि यहां हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, आईएमडी की ओर से कहा गया है कि कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तरप्रदेश को लेकर जताया गया है। दोनों जगह शुक्रवार और शनिवार को मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा।

वहीं, रविवार और सोमवार को पश्चिम इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। कई इलाकों में तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के इलाकों में शनिवार को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उत्तरी कोंकण को लेकर भी ऐसी ही भविष्यवाणी आईएमडी की ओर से की गई है।

First published on: Sep 22, 2023 06:20 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version