Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में एक नामी गोलगप्पे वाले की पानीपुरी में हड्डी निकली है। यह शख्स काफी मशहूर है और पिछले 25 साल से ठेला लगा रहा है। इसके पास गुना की बड़ी-बड़ी हस्तियां गोलगप्पे खाने के लिए आती है। एक युवक शुक्रवार को पानीपुरी पी रहा था, तब उसको हड्डी मिली। जिसके बाद युवक ने सूचना फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट को दी। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और सैंपल कलेक्ट किए गए। बचे हुए सामान को भी अधिकारियों ने नष्ट करवा दिया। इस घटना के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
कुछ दिन पहले गुरुग्राम में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। एक यूजर ने ऑनलाइन खाना मंगवाया था। गुरुग्राम के नामी रेस्टोरेंट से खाना भेजा गया था। लेकिन जब युवक ने पैकेट खोला तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच मिला था। जिसके बाद युवक ने इसका वीडियो बनाकर शिकायत खाद्य सेवा आयोग को की थी। यह कोई पहला केस नहीं है। इससे पहले भी खाने में कीड़े आदि मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
पानीपुरी में हड्डी pic.twitter.com/EH3jJqLO40
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) July 12, 2024
इस साल इंडियन रेलवे की प्रीमियम ट्रेन कही जाने वाली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस में भी खाने में कॉकरोच मिला था। जिस पैसेंजर के खाने में कॉकरोच मिला था, वह भोपाल से जबलपुर जा रहा था। जिसके बाद उसने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसके बारे में जिक्र किया। रेलवे में भी इस पोस्ट के बाद हड़कंप मच गया था। जांच के बाद आईआरसीटीसी ने कैटरिंग कंपनी पर 45 हजार का जुर्माना लगाया था।