पाकिस्तान के पेशावर में धमाका, हमलावर ने खुद को उड़ाया, 25 की मौत 90 से अधिक घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर पुलिस लाइन इलाके के पास एक विस्फोट हुआ है। धमाके में अब तक 25 लोगों की मौैत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। यह धमाका पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में हुआ है। धमाके में मस्जिद की एक दीवार भी ढह गई। लोगों का कहना है कि यह एक फिदायीनहमला था। हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।

पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। सोशल मीडिया पर लोग धमाके की तस्वीरें डाल रहे हैं। स्थानीय लोग घायल लोगों को गाड़ी में भरकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

और पढ़िए –Khalistan Supporters Attack: ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लेकर जा रहे भारतीयों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, देखें VIDEO

23 दिसंबर को इस्लामाबाद में हुआ था हमला

23 दिसंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक फिदायीन हमला हुआ था जिसमें एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी। साथ ही इसमें 10 लोग घायल भी हुए थे। आत्मघाती हमले के बाद अफसरों ने कहा था कि पुलिस की सतर्कता से इस्लामाबाद में बड़ा हमला होने से बच गया। इससे पहले मार्च 2022 में एक शिया मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 57 लोग मारे गए थे। इस हमले में कम से कम 200 लोग घायल भी हुए थे। यह धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ था।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version