TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Earthquake in Assam: असम के नागांव में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.0 रही तीव्रता

Earthquake in Assam: असम के नागांव जिले में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार जहां में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। घरों से बाहर निकल आए थे […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 12, 2023 17:27
Share :
earthquake

Earthquake in Assam: असम के नागांव जिले में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार जहां में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

घरों से बाहर निकल आए थे लोग 

नागांव में भूकंप आने के बाद सिविक एजेंसियां व बचाव दल अलर्ट पर है। जिला प्रशासन भूकंप के असर का पता लगा रहा है। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप शाम करीब 4:18 मिनट पर आया था। वहीं, भूकंप से लोग दहश्त में आ गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल गाए थे।

तुर्की और सीरिया में 24 हजार लोगों की मौत 

इससे पहले तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। USGS के मुताबिक भूकंप का केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा था। तुर्की और सीरिया में अभी तक भूकंप से मरने वालों की संख्या 24 हजार से अधिक हो चुकी है।

First published on: Feb 12, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version