Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

दिल्ली मेयर चुनाव: 16 फरवरी को होगा मेयर का चुनाव, तीन बार हो चुकी असफल कोशिशें

नई दिल्ली: तीन असफल कोशिशों के बाद 16 फरवरी को दिल्ली के मेयर का चुनाव होना है। दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने 16 फरवरी को एमसीडी हाउस के अगले सत्र के लिए मेयर पद के चुनाव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। नगरपालिका हाउस तीसरी बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 13, 2023 11:31
Share :

नई दिल्ली: तीन असफल कोशिशों के बाद 16 फरवरी को दिल्ली के मेयर का चुनाव होना है। दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने 16 फरवरी को एमसीडी हाउस के अगले सत्र के लिए मेयर पद के चुनाव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। नगरपालिका हाउस तीसरी बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली सरकार ने तारीख का प्रस्ताव रखा जिसे एलजी ने मान लिया।

आम आदमी पार्टी की सरकार ने एमसीडी के सदन की 13 या 14 फरवरी को बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन 13 फरवरी को इसी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। एमसीडी ने महापौर चुनने के लिए तीन बार बैठकें कीं हुईं 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को लेकिन हर बार सत्र राजनीतिक गतिरोध में समाप्त हुआ।

और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: वन मंत्री से बातचीत के बाद वनकर्मियों ने समाप्त की हड़ताल, सोमवार से खुल सकते हैं उद्यान

एमसीडी सदन अब तक तीन बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा

पहली बैठक में आप और भाजपा के पार्षदों के बीच मारपीट के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया। 24 जनवरी को दूसरी बैठक में सदन में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। लेकिन निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तीसरी बैठक में, भाजपा और आप पार्षदों के बीच लड़ाई के साथ सत्र 45 मिनट के भीतर स्थगित कर दिया गया। बता दें कि एमसीडी सदन अब तक तीन बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा है। जब-जब मेयर के चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाई जाती है, तब-तब हंगामा होता है और कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाता है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 12, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version