TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Games Village में 600 कंडोम हुए रोज इस्तेमाल, सीवर तक हो गए थे ब्लॉक; पढ़ें चौंकाने वाले खुलासे

Delhi Games Village Condom Distribution: दिल्ली में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान गेम्स विलेज में बांटे गए कंडोम को लेकर खुलासा हुआ है। एक RTI के जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कई जानकारियां दी और यह भी बताया कि खेल महाकुंभ में कंडोम क्यो बांटे गए थे।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Mar 23, 2024 12:33
Share :
Commonwealth Games 2010 Delhi Games Village

Delhi Games Village Condom Distribution Secrets: ओलिंपिक गेम्स 2024 में करीब 3 लाख कंडोम बांटने का ऐलान किया गया है। इस बीच कंडोम को लेकर एक खुलासा भारत में भी हुआ है। मामला साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ा है। एक शख्स ने RTI दाखिल की थी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसका जवाब दिया।

सवाल पूछा गया था कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में कितने कंडोम वितरित किए गए थे? जवाब में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बताया गया कि दिल्ली में खिलाड़ियों के लिए बनाए गए गेम्स विलेज में कंडोम वेंडिंग मशीनें लगाई गई थीं। 7500 से ज्यादा कंडोम बांटे गए थे और 600 से ज्यादा कंडोम रोज इस्तेमाल हुए थे। इतना ही नहीं उन दिनों कंडोम के कारण गेम्स विलेज के सीवरेज तक ब्लॉक हो गए थे।

यह भी पढ़ें:ट्रेन को धक्का लगाते देखा है कभी? यूपी में दिखा दिखा अनूठा नजारा, VIDEO वायरल

पूरे दिल्ली में लगी थीं 3300 वेंडिंग मशीनें

दिल्ली सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रमंडल खेल गांव में एथलीटों और अधिकारियों ने करीब 11 दिन तक खूब एन्जॉय किया। दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ने बताया कि सोसायटी ने गेम्स विलेज के पॉलीक्लिनिक में हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्रमोशन ट्रस्ट (HLFPT) और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के साथ मिलकर कंडोम वेंडिंग मशीन लगाई थी।

गेम्स विलेज में 77 देशों के करीब 6000 एथलीट और अधिकारी रुके थे। खेलों के दौरान सुरक्षित यौन संबंध को प्रोत्साहित करने के लिए होटलों, स्टेडियम, बाजारों तक में करीब 3300 से अधिक वेंडिंग मशीनें लगाई गई थीं। 2 अधिकारियों को हर हफ्ते प्रत्येक मशीन को भरने और अधिकारियों को स्थिति की रिपोर्ट देने का काम सौंपा गया था।

यह भी पढ़ें:अजगर के साथ प्यार दिखा रहा था शख्स, मिला खतरनाक लव बाइट; वीडियो देख हालत हो जाएगी टाइट

रियो ओलिंपिक में भी बांटे गए थे कंडोम

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुवार, रियो आलिंपिक 2016 में 4 लाख कंडोम बांटे गए थे। वहीं स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि खेल महाकुंभ में कंडोम बांटने की एक वजह है। खिलाड़ियों को कंडोम इसलिए दिए जाते हैं, ताकि जब वे एक दूसरे से संबंध बनाए तो उस दौरान उनकी आपस में इंट्रेक्शन हो। वे एक दूसरे को जान पाएं।

इसलिए अब पेरिस ओलिंपिक 2024 में 3 लाख कंडोम बांटने का फैसला लिया गया है। ओलिंपिक कमेटी के डायरेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि 2020 में कोरोना काल के कारण सेक्स करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब कोरोना काल खत्म हो गया है तो सेक्स करने की परमिशन भी मिल गई है तो खिलाड़ियों को ओलिंपिक गेम्स खेलने के दौरान एन्जॉय करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पार्क में अश्लील हरकतें करने लगा प्रेमी जोड़ा, लोग गुजरते रहे सब, सोचते रहे ये हटेंगे कब?

First published on: Mar 23, 2024 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version