Asaram convicted: एक और रेप केस में आसाराम दोषी, कल होगा सजा का ऐलान

Asaram convicted आसाराम रेप के एक अन्य मामले में पहले से उम्रकैद की सजा काट रहा है। फिलहाल वह जोधपुर जेल में बंद है।

Asaram convicted: साल 2013 के एक रेप केस में गांधी नगर सेशन कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया है। कल अदालत इस मामले में सजा का ऐलान कर सकती है। इस मामले में सूरत की लड़की ने आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था। वहीं, पीड़िता की छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साई पर रेप करने का आरोप लगाया था।

कल होगा सजा का ऐलान

इस मामले में आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला,जस्सी और मीरा भी आरोपी हैं। सोमवार को आसाराम को वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने आसाराम को दोषी माना। अदालत ने कहा कि कल इस मामले में सजा का ऐलान किया जाएगा।

और पढ़िएहत्यारा ASI गोपाल दास बर्खास्त, गुनाह भी कबूला

 

और पढ़िए पाकिस्तान के पेशावर में धमाका, हमलावर ने खुद को उड़ाया, 25 की मौत 90 से अधिक घायल

पहले से उम्रकैद की सजा काट रहा है

गौरतलब है कि आसाराम रेप के एक अन्य मामले में पहले से उम्रकैद की सजा काट रहा है। फिलहाल वह जोधपुर जेल में बंद है। नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। आसाराम ने अपनी उम्र और सेहत का हवाला देते हुए जमानत देने की मांग की थी।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version