TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

आसमान की रानी! एयर इंडिया बोइंग 747 ने भरी अपनी आखिरी उड़ान

Air india boeing 747 takes off last flight: 2023 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 747 प्लेन को रिटायर कर दिया था। जिसके बाद आज प्लेन ने मुंबई एयरपोर्ट से अपनी अपनी आखिरी उड़ान भरी। बता दें 9 फरवरी 1969 को इस विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी थी

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 22, 2024 22:55
Share :
एयर इंडिया बोइंग 747

Air india boeing 747 takes off last flight: एयर इंडिया के बोइंग 747 प्लेन ने सोमवार को अपनी आखिरी उड़ान भरी। प्लेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुआ। दरअसल, 2023 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुराना होने के बाद इस विमान को रिटायर कर दिया था। गौरतलब है कि कभी बोइंग 747 को आसमान की रानी कहा जाता था। ये देश और देश से बाहर लगभग सभी मालवाहक उड़ानों में यूज किया जाता था। अधिक स्पेस के चलते लंबी दूरी के सफर के लिए ये बिलकुल मुफीद था।

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी। एयर इंडिया ने पोस्ट में लिखा कि आज हम मुंबई से प्रस्थान करने वाली अपनी आखिरी ‘आसमान की रानी’, बी747 को अलविदा कह रहे हैं। आगे पोस्ट में लिखा की इसके साथ ही शानदार उड़ानों के युग का अंत हो रहा है, बोइंग 747 का धन्यवाद। हम आपकी प्रतिष्ठित उपस्थिति को हमेशा याद रखेंगे। इसके साथ ही एयर इंडिया ने मुंबई हवाई अड्डे से प्लेन के रवाना होने और उसे अलविदा करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की।

इस दिन हुई थी एयर इंडिया को पहले बोइंग 747 प्लेन की डिलीवरी

जानकारी के अनुसार टेकऑफ के बाद पायलट ने प्लेन से विंग वेव का किया। बता दें विंग वेव रिटायर हो रहे प्लेन के सम्मान में होता है। गौरतलब है कि साल 1968 में बोइंग का पहला 747 विमान बनकर तैयार हुआ था। जिसके बाद टेस्टिंग के बाद 9 फरवरी 1969 को इस विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी थी। डीजीसीए के मुताबिक एयर इंडिया को पहले बोइंग 747 प्लेन की डिलीवरी 22 मार्च 1971 को की गई थी।

ये भी पढ़ें: Neha Hiremath Murder: नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, हत्यारे ने 30 सेकंड में किए 14 वार

First published on: Apr 22, 2024 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version