चार मूर्ति अण्डरपास पर (हल्दीराम रेस्टोरेन्ट के सामने) गंगाजल पाईप लाईन को एम.एस. ट्रेन्सलेस कनैक्शन का कार्य कराया होना है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 12.11.2025 से 15.11.2025 तक चार मूर्ति अण्डरपास पर (हल्दीराम रेस्टोरेन्ट के सामने) गंगाजल पाईप लाईन को एम.एस. ट्रेन्सलेस कनैक्शन का कार्य कराया होना है। गाजियाबाद (तिगरी) से चार मूर्ति चौक की और आने वाला यातायात चार मूर्ति चौक पर दो लेन से अपने अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पुलिस ने अपील की है कि कृपया वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।
Breaking News: आज 12 नवंबर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोत्सवाना दौरे पर हैं। यहां उन्होंने बोत्सवाना के राष्ट्रपति से मुलाकात की। पीएम मोदी आज भूटान दौरे से लौटकर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक करेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री जय शंकर जी7 की बैठक में शामिल होने ओटावा गए हैं। यहां जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री कूपर से मुलाकात की। शिवसेना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। शिवसेना के धनुष बाण सिंबल पर कोर्ट सुनवाई करेगा।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लाग के साथ….
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि मेक्सिको के विदेश मंत्री डॉ. जुआन रामोन डे ला फुएंते से मिलकर खुशी हुई। व्यापार, व्यापार, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
शिवसेना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। शिवसेना के धनुष बाण सिंबल पर कोर्ट सुनवाई करेगा।










