Is It Bad to Shower After Eating: हममें से बहुत से लोग ऐसे हैं जो खाना खाने के तुरंत बाद नहाने की आदत रखते हैं. कई बार यह आदत हमें ताजगी का एहसास तो देती है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकती है. आचार्य मनीष का कहना है कि खाना खाने के तुरंत बाद नहाने से शरीर की ऊर्जा और पाचन तंत्र पर नकारात्मक असर पड़ता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यह आदत तुरंत छोड़ दें. आइए जानते हैं कि खाना खाने के बाद नहाने से शरीर को क्या-क्या नुकसान होते हैं और इसका सही समय क्या है.
क्या कहते हैं आचार्य मनीष?
आचार्य मनीष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि खाना खाने के बाद नहाना सेहत के लिए खतरे की घंटी के समान हो सकता है. यह न केवल पाचन को प्रभावित करता है बल्कि शरीर की ऊर्जा को भी कम कर देता है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यह आदत लंबे समय में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है.
पाचन हो सकता है कमजोर
आचार्य मनीष के अनुसार, जो लोग खाना खाने के तुरंत बाद नहाते हैं उनका पाचन कमजोर हो जाता है. जब हम खाते हैं, तो शरीर की पाचन अग्नि सक्रिय होती है जो भोजन को पचाने का काम करती है. लेकिन जैसे ही आप नहाते हैं, शरीर का तापमान अचानक कम हो जाता है. इससे रक्त प्रवाह पाचन तंत्र से हटकर त्वचा की ओर चला जाता है, जिससे पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है और भोजन सही से नहीं पच पाता.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
पेट संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं
खाना खाने के बाद नहाने से पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे गैस, पेट में ऐंठन, फुलाव (ब्लोटिंग) और थकान. लगातार ऐसा करने से शरीर में भारीपन और आलस्य भी महसूस होता है. यह आदत लंबे समय में पाचन तंत्र को कमजोर कर सकती है.
ये भी पढे़ं- Cancer Symptoms: कैंसर आने से पहले शरीर देता है ये संकेत, आचार्य मनीष ने बताया क्या है Cancer को रिवर्स करने का तरीका
स्नान करने का सही समय
अगर आप स्नान करना चाहते हैं, तो खाना खाने के तुरंत बाद नहीं, बल्कि कम से कम 1 से 2 घंटे बाद नहाएं. इससे आपका भोजन ठीक से पच जाएगा और शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, कोशिश करें कि आप सुबह खाली पेट स्नान करें, क्योंकि यह आपके शरीर को ताजगी देता है और पूरे दिन ऊर्जा बनाए रखता है. अगर खाने के बाद बहुत गर्मी महसूस हो रही हो, तो आप चेहरे और आंखों पर ठंडा पानी डाल सकते हैं इससे ठंडक भी मिलेगी और पाचन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढे़ं- Health Tips: चाहते हैं लंबी उम्र? ये 5 बोरिंग आदतें आपकी लाइफ को बना सकती हैं हेल्दी
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










