Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

Cyclone Remal: भारी बारिश-तूफान के दौरान और उसके बाद सेहत का कैसे रखें ध्यान?

Cyclone Remal And Health Tips: बंगाल और ओडिशा पर साइक्लोन रेमल का काफी खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात के दौरान और उसके बाद सेहत को लेकर किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जान लेते हैं। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: May 26, 2024 20:44
Share :
Image Credit: Freepik

Cyclone Remal And Health Tips: चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और बांग्लादेश के तटों से टकराने की भविष्यवाणी की गई है। तूफान और भूस्खलन के साथ तटों से टकराने वाले चक्रवात से पहले, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने चेतावनी जारी की है। आस-पास के एरिया को सेफ रखने और अगर जरूरी हो तो सेफ एरिया में ले जाने के लिए कहा गया है।

चक्रवात रेमल के दौरान हर एक व्यक्ति को एहतियात बरतना चाहिए। चक्रवात के दौरान और उसके बाद होने वाली कई सेहत से जुड़ी स्थितियों के लिए  सावधानी बरतने की जरूरत भी होती है। आइए जानें क्या-क्या ध्यान रखें…

चक्रवात रेमल के दौरान और उसके बाद किन बातों का रखें ध्यान 

दूषित बाढ़ का पानी

कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ आएगी और बाढ़ के पानी के संपर्क में आने वाले भोजन और लिक्विड पदार्थ भी बीमारियों का कारण बन सकते हैं, जैसे घाव में संक्रमण, दस्त, नाक और गले में संक्रमण हो सकता है। इसलिए पीने के पानी और खाने के बारे में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। पीने से पहले पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जाती है।

दवा 

इस स्थिति के दौरान हमें आपात स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। उनमें से एक दवा का समय पर न मिलना है। रेगुलर रूप से जरूरी दवाएं अपने साथ रखनी चाहिए। हालांकि, हमें कभी भी ऐसी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए जो बाढ़ के पानी से दूषित हो गई हो।

गिरने से चोट लगना 

चक्रवात या बाढ़ के बाद सफाई करना मुश्किल हो सकता है। इससे चोट और घाव भी हो सकते हैं। इसलिए ऐसे में अधिकारियों से मदद लेकर सफाई करवा सकते हैं।

सांप का काटना

इस स्थिति के दौरान सांप और कीड़े घर के अंदर आ सकते हैं। हमें उन्हें चोट न पहुंचाने के लिए ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे काटने पर घाव हो सकते हैं।

मच्छरों से बचाव

बाढ़ और चक्रवात के बाद रुके हुए पानी में मच्छर पैदा हो सकते हैं, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसे मच्छर जनित संक्रमण हो सकते हैं। इसलिए अपने आस-पास पानी जमा न होने दें।

ये भी पढ़ें-  कहीं आप भी तो नहीं हैं IDIOT सिंड्रोम के शिकार? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

First published on: May 26, 2024 08:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version