TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Black Salt Benefits: तेजी से कम होगा मोटापा…ऐसे करें काले नमक का सेवन, मिलेंगे कई फायदे

Black Salt Benefits: आज हम आपके लिए काले नमक के फायदे लेकर आए हैं। यह सादे यानी सफेद नमक की तुलना में कम खाया जाता है, लेकिन इसके फायदे उससे कहीं ज्यादा होते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नॉर्मल नमक की तुलना में काले नमक में सोडियम कम मात्रा में पाया जाता है। जिसकी वजह […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 21, 2023 17:34
Share :
Black Salt Benefits how to consume black salt reduces weight

Black Salt Benefits: आज हम आपके लिए काले नमक के फायदे लेकर आए हैं। यह सादे यानी सफेद नमक की तुलना में कम खाया जाता है, लेकिन इसके फायदे उससे कहीं ज्यादा होते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नॉर्मल नमक की तुलना में काले नमक में सोडियम कम मात्रा में पाया जाता है। जिसकी वजह से यह शरीर में सूजन और वाटर रिटेनशन का कारण नहीं बनता है। साथ ही काला नमक का इस्तेमाल करने से आपको पेट की बीमारियां दूर होती है।

सेहत के लिए कैसे फायदेमंद काला नमक?

आयुर्वेद एक्सपर्ट्स डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि काला नमक आपको कई बीमारियों से बचाता है। इसके सेवन से उल्टी या कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं। इतना ही नहीं काला नमक एसिडीटी को खत्म कर देता है. इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, डिप्रेशन और पेट से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करता है। इसके तत्व आपकी बॉडी को क्लीन करते हैं।

वजन घटाता है काला नमक

काला नमक वजन घटाने में मदद करता है। आप सुबह खीरे, टमाटर, मूली और गाजार की सलाद बनाकर उसमें काला नमक डालकर खाएं। भूने जीरा के साथ काले नमक का सेवन कर सकते हैं। इससे पाचन बढ़िया होता है, जिससे शरीर में फैट नहीं बनता और वजन घटाने में हेल्प मिलती है।

और पढ़िए –Rice Water Benefits: चावल का मांड डेली ऐसे पीएंगे, तो न सिर्फ यूरिक एसिड होगा कंट्रोल, पेट में जमी चर्बी भी हो जाएगी छूमंतर

काला नमक खाने के फायदे

  1. काला नमक खाने से नींद बेहतर होती है।
  2. तनाव को दूर करने में मददगार है काला नमक।
  3. काला नमक चिंता के हार्मोन को रिलैक्स करता है।
  4. सीने में होने वाली जलन से भी काला नमक निजात दिलाता है।
  5. काले नमक का सेवन मांसपेशियों में ऐंठन को दूर करता है।

ऐसे करें काले नमक का सेवन

सुबह उठकर एक गिलास में आधा चम्मच काला नमक मिलाकर पी लें। आप गुनगुने पानी के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 21, 2023 05:24 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version