TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Ghaziabad News: कारोबारी की पत्नी-बेटी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े 24 लाख की डकैती, महिला को किया अधमरा

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े डकैती (Robbery) का मामला सामने आया है। यहां एक घर में महिला और उसकी बेटी को बंधक बना कर बदमाशों ने 17 लाख रुपये के जेवरात और 7 लाख नगद लूट लिए। विरोध करने पर महिला को तमंचे से वार करके […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 8, 2022 12:03
Share :

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े डकैती (Robbery) का मामला सामने आया है। यहां एक घर में महिला और उसकी बेटी को बंधक बना कर बदमाशों ने 17 लाख रुपये के जेवरात और 7 लाख नगद लूट लिए। विरोध करने पर महिला को तमंचे से वार करके घायल कर दिया। बदमाशों के जाने पर दोनों ने खुद को जैसे-तैसे मुक्त कराया। एसएसपी गाजियाबाद समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। जांच शुरू कर दी गई है।

गाजियाबाद में फैक्ट्री चलाता हैं कारोबारी

घटना गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां की नेहरू नगर-3 कॉलोनी में कारोबारी रमन सरीन का परिवार रहता है। गाजियाबाद में ही उनकी एक फैक्ट्री है। जानकरी के मुताबिक फिलहाल फैक्ट्री उन्होंने किसी को किराए पर दे रखी है, लेकिन फैक्ट्री परिसर में ही उन्होंने अपना ऑफिस बना रखा है। जहां रमन सरीन और उनका बेटा रोजाना बैठते हैं। शुक्रवार को भी पिता और पुत्र अपने समय पर ऑफिस पहुंचे थे।

अभी पढ़ें – पिता ने डांटा तो नाराज बेटा लेट गया रेल की पटरियों पर, इंस्पेक्टर ने दौड़कर बचाई जान, देखें

घर पर रमन की पत्नी और बेटी अकेली थी

घर पर उनकी पत्नी गीता और बेटी विधि अकेली थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि धोखे से पांच लोग घर में घुस आए। उन्होंने घर में अकेली मां और बेटी को बंधक बना लिया। दोनों का मुंह टेप से बंद कर दिया और हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने घर में जमकर लूटपाट की। महिला ने बताया कि बदमाशों ने घर में 17 लाख रुपये के जेवरात और करीब सात लाख रुपये नगद लूट लिए। वहीं वारदात का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर तमंचे की बट से प्रहार करके घायल कर दिया।

अभी पढ़ें Uttarkashi Avalanche: सात और शव लाए गए बेस कैंप, हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 26

बदमाशों के जाने के बाद दोनों ने मांगी मदद

काफी देर तक घर में लूटपाट करने के बाद बदमाश भाग गए। महिला और उसकी बेटी ने जैसे-तैसे खुद को मुक्त किया और रमन को घटना की जानकारी दी। जानकारी पर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में वह घर पहुंचे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर कई थानों का फोर्स और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि एसएसपी ने बताया कि 15 लाख रुपये के जेवर और पांच लाख रुपये नगद गए हैं। मामले के खुलासे में क्राइम ब्रांच समेत स्वाट टीम को लगाया है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े

First published on: Oct 07, 2022 08:49 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version