TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Raisina Dialogue 2nd Day: क्वाड देशों की बैठक में भारत की जमकर तारीफ, ऑस्ट्रेलिया बोला- इंडिया महत्ववूर्ण शक्ति

Raisina Dialogue: दिल्ली में रायसीना डायलाॅग के दूसरे दिन की शुरुआत क्वाड देशों की बैठक के साथ हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड देशों की बैठक में कहा कि एचएडीआर की पहल के तहत एक आतंकवाद विरोधी कार्य समूह और एसओपी बनाने पर सभी सदस्य सहमत हुए हैं। क्वाड में शामिल चारों देशों ने संयुक्त […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 3, 2023 14:22
Share :
Raisina Dialogue

Raisina Dialogue: दिल्ली में रायसीना डायलाॅग के दूसरे दिन की शुरुआत क्वाड देशों की बैठक के साथ हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड देशों की बैठक में कहा कि एचएडीआर की पहल के तहत एक आतंकवाद विरोधी कार्य समूह और एसओपी बनाने पर सभी सदस्य सहमत हुए हैं। क्वाड में शामिल चारों देशों ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार का समर्थन किया है।

चुनौतियों का एक साथ करेंगे मुकाबला

वहीं अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क्वाड में सदस्य देशों के आपसी सहयोग के सवाल पर कहा कि पहले की तुलना वैश्विक स्तर पर अब चुनौतियां बढ़ी है। हम चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं।

वहीं जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयासी ने कहा कि क्वाड एक सैन्य गठजोड़ नहीं है। उन्होंने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक चीन अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और कानूनों का पालन करता रहेगा। तब तक क्वाड आपसी सहयोग के लिए कार्य करता रहेगा।

और पढ़िए –Hijab Row: एग्जाम में हिजाब की अनुमति वाली याचिका पर होली बाद SC में सुनवाई संभव

क्वाड सैन्य गठजोड़ नहीं

अमरीकी विदेश मंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं पर पूछे गए सवाल पर कहा कि गरीब देशों की मदद करने के लिए हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं। क्वाड के सैन्य गठजोड़ पर ब्लिंकन ने कहा कि हम आपसी सहयोग के लिए एक साथ एक मंच पर काम रहे हैं। यह गठजोड़ किसी भी तरह से सैन्य गठजोड़ नहीं है।

भारत बिना इंडो पैसिफिक का विकास संभव नहीं

वहीं क्वाड के अन्य सहयोगी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के बिना इंडो पैसिफिक क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। भारत एक महत्वपूर्ण शक्ति है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 03, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version