Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मां-4 बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट डराने वाली, जानिए दरिंदे बाप-बेटे ने मिलकर कैसे पांचों को मारा?

Lucknow Family Murders Post Mortem Report: लखनऊ में बाप-बेटे की हैवानियत का शिकार हुईं मां और 4 बेटियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी डराने वाली है। इसमें खुलासा हुआ है कि हत्याएं बेरहम तरीके से की गईं और पांचों को अलग-अलग तरीकों से मारा गया।

Lucknow Family Murders
Lucknow Family Murders Post Mortem Report: आगरा के रहने वाले अरशद ने लखनऊ के होटल में अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी। इस वारदात में उसके पिता बदर ने भी उसका साथ दिया। दोनों ने मिलकर इतना खौफनाक नरसंहार किया और पूरा देश दहल गया। वारदात अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पिता फरार है। वहीं पुलिस के हाथ में पांचों मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें हत्यााओं को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बाप-बेटे ने पांचों को अलग-अलग तरीकों से मारा। सबसे ज्यादा हैवानियत अरशद ने दिखाई और पिता ने इस दौरान पांचों को काबू करने में उसका सहयोग किया। यह भी पढ़ें:Plane Crash: विमान हादसे से हड़कंप, साउथ कैलिफोर्निया में छत से टकराया प्लेन; 2 की मौत, 11 घायल

बड़ी बहन का गला भी रेत दिया था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरशद ने अपनी मां और सबसे छोटी बहन आलिया को गला घोंटकर मारा। दोनों की मौत दम घुटने से हुई थी। बाकी 3 बहनों के हाथ की नसें काट दी थीं। ज्यादा खून बहने की वजह से उनकी जान गई। तीनों बहनों के हाथों पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। बड़ी बहन अल्शिया का गला भी रेता था। मां और सबसे छोटी बहन के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन गले पर दबाने के निशान मिले हैं। हत्याएं इतनी बेरहम तरीके से की गईं कि दोनों आरोपियों ने हत्याएं करते हुए का लाइव वीडियो भी बनाया। पुलिस ने पांचों मृतकों का विसरा सुरक्षित रख लिया है, ताकि जरूरत पड़ी तो उनकी जांच करके और सच उजागर किए जा सकें। यह भी पढ़ें:अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुए शख्स को लेकर क्या बोले डॉक्टर? लोगों में चर्चा, हुआ पुनर्जन्म

वीडियोग्राफी के साथ 3 घंटे चला पोस्टमार्टम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4 डॉक्टरों के पैनल ने पांचों शवों का पोस्टमार्टम किया। करीब 3 घंटे चले पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। वहीं अरशद को पुलिस ने नाका थाने के हवालात में रखा है। उसके साथ एक सिपाही भी तैनात किया गया है, क्योंकि पुलिस को डर है कि अरशद कहीं कोई गलत कदम न उठा ले। उसकी रात हवालात में करवटें बदलते हुए निकली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पुलिस को अंदाजा हो चुका है कि अरशद काफी शातिर है। उसे पता है कि पिता कहां हैं, लेकिन वह बता नहीं रहा है। पुलिस को उसकी कहानी पर भी शक है। पुलिस बदर की तलाश में 24 घंटे में 100 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी हे। बदर चारबाग रेलवे स्टेशन में घुसता नजर नहीं आया। यह भी पढ़ें:‘दरिंदा है वो, 7 महीने की बेटी दफना रहा था’; लखनऊ में मां-4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर पड़ोसियों के खुलासे


Topics:

---विज्ञापन---