Delhi Liquor Policy Case: ईडी के समन के खिलाफ के. कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Delhi Liquor Policy Case: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को ईडी के समन के खिलाफ के कविता की याचिका पर सुनवाई करेगा। ईडी ने 21 मार्च को कविता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

Delhi Liquor Policy Case: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को ईडी के समन के खिलाफ के कविता की याचिका पर सुनवाई करेगा। कविता ने 15 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि नियमों के अनुसार ईडी एक महिला को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस में नहीं बुला सकती।

अब तक दो बार हो चुकी पूछताछ

बता दें कि अब तक ईडी शराब नीति मामले में चार बार के कविता को पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। ईडी ने 21 मार्च को कविता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय रवाना होने से पहले कविता ने मीडिया को दो बैग दिखाए थे, जिसमें कई मोबाइल फोन रखे थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के सबूत इन मोबाइल फोन में हैं।

यह हैं आरोप

शराब नीति मामले में कविता पर आरोप है कि वे ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं, जिसने रिश्वत देकर दिल्ली की शराब नीति में मनमाफिक बदलाव कराए थे। बता दें कि इस मामले में ईडी ने हैदराबाद के बिजनेसमेन अरूण पिल्लई को भी गिरफ्तार किया है। पिल्लई ने ही पूछताछ में ईडी के सामने के कविता का जिक्र किया था। उसे ‘साउथ ग्रुप’ का मुखिया बताया जा रहा है।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version