---विज्ञापन---

3.5 करोड़ भारतीयों पर खतरा! WHO की चौंकाने वाली र‍िपोर्ट, आप ऐसे पहचानें लक्षण

Hepatitis B and C : भारत में लीवर से जुड़ी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसके 3.5 करोड़ मरीज हैं। यह बीमारी हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी हैं। मरीजों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जानें, इस बीमारी के लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचें:

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 13, 2024 13:23
Share :
Hepatitis
हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के मामलों में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है

Hepatitis B and C : अगर आपके जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द रहता है और बार-बार बुखार आता है तो सावधान हो जाइए। आपको हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी हो सकता है। भारत में हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। WHO की रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 में भारत में हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के मरीजों की संख्या 3.5 करोड़ थी। इसमें हेपेटाइटिस बी के 2.98 करोड़ मामले और हेपेटाइटिस सी के 55 लाख मामले सामने आए हैं। हो सकता है कि इस समय इस बीमारी के मरीजों की संख्या और ज्यादा हो। भारत में इस बीमारी के मरीजों की संख्या चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।

हर साल करीब 13 लाख की मौत

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक हेपेटाइटिस बी और सी से दुनियाभर में हर साल करीब 13 लाख लोगों की मौत होती है। यह बीमारी वैश्विक स्तर पर टीबी के बाद मौत का दूसरा प्रमुख संक्रामक कारण है। अगर बात रोजाना की मौत की करें तो दुनियाभर में रोजाना करीब 3500 लोग हेपेटाइटिस बी और सी से मर रहे हैं।

क्या है हेपेटाइटिस?

हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी है जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है। इसमें लीवर में सूजन आ जाती है। हेपेटाइटिस के 5 प्रकार के वायरस होते हैं जिन्हें हेपेटाइटिस A, हेपेटाइटिस B, हेपेटाइटिस C, हेपेटाइटिस D और हेपेटाइटिस E के नाम से जानते हैं।

ऐसे पहचानें लक्षण

  • जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द रहना।
  • पीलिया होना या आंखें पीली होना।
  • यूरिन का रंग गहरा पीला होना।
  • लगातार बुखार आना और शरीर का वजन कम होना।
  • दिन भर थका हुआ महसूस करना।
  • भूख न लगना और पेट में दर्द रहना।
  • उल्टियां आना या उल्टी आने जैसा लगना।

ये हैं प्रमुख कारण

  • वायरल इन्फेक्शन होना।
  • खराब ब्लड चढ़ाना।
  • किसी दूसरे शख्स पर इस्तेमाल की गई सिरिंज का इस्तेमाल करना।
  • इन्फेक्टेड खाना या पानी का सेवन करना।
  • किसी शख्स की झूठी खाने-पीने की चीजें इस्तेमाल करना।
  • असुरक्षित यौन संबंध बनाना।
  • ज्यादा मात्रा में शराब पीना आदि।

यह भी पढ़ें : इन 7 लक्षणों से पहचानें कहीं लिवर डैमेज तो नहीं हो रहा, Diabetes में तो ज्यादा टेंशन

ऐसे करें बचाव

  • जब भी इन्जेक्शन लगवाएं, हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें।
  • किसी दूसरे शख्स द्वारा इस्तेमाल किए गए ब्लेड या रेजर को इस्तेमाल न करें।
  • किसी बीमार शख्स के साथ खाना न खाएं। उसका झूठा खाना भी न खाएं।

Disclaimer: यहां जो लक्षण बताए गए हैं वे किसी और बीमारी के भी हो सकते हैं। सही कारण के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर करें। News24 की ओर से किसी जानकारी को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

 

First published on: Apr 13, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें