TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

You Tube ने लॉन्च किया धांसू फीचर ‘मल्टीव्यू’, यूजर्स एक बार में ले सकेंगे चार वीडियो का मजा 

You Tube: यूट्यूब टीवी ने एक नया ‘मल्टीव्यू’ फीचर लॉन्च किया है। यह धांसू फीचर यूजर्स को एक ही समय में चार अलग-अलग कार्यक्रम देखने का ऑप्शन देगा। नए फीचर लॉन्च करते हुए स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में सभी यूट्यूब टीवी सदस्यों के लिए मल्टीव्यू की शुरुआती पहुंच शुरू […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 16, 2023 16:33
Share :

You Tube: यूट्यूब टीवी ने एक नया ‘मल्टीव्यू’ फीचर लॉन्च किया है। यह धांसू फीचर यूजर्स को एक ही समय में चार अलग-अलग कार्यक्रम देखने का ऑप्शन देगा। नए फीचर लॉन्च करते हुए स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में सभी यूट्यूब टीवी सदस्यों के लिए मल्टीव्यू की शुरुआती पहुंच शुरू हो जाएगी।

स्टार्टिंग में केवल चुनिंदा यूजर्स ही मल्टीव्यू फीचर को देख सकेंगे

जानकारी के मुताबिक स्टार्टिंग में यूएस में केवल चुनिंदा यूजर्स ही अपने टीवी सेट पर मल्टीव्यू फीचर को देख सकेंगे। यूट्यूब ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, कुछ सदस्यों को अपने ‘टॉप पिक्स फॉर यू’ सेक्शन में एक बार में चार पूर्व-चयनित अलग-अलग स्ट्रीम देखने का विकल्प दिखाई देने लगेगा।

और पढ़िए Flipkart Big Saving Days: नथिंग फोन (1) को सिर्फ 8,499 रुपये में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?

जो लोग अर्ली एक्सेस का हिस्सा हैं उन्हें एक ईमेल भेजा जाएगा

कंपनी ने आगे कहा कि जो लोग अर्ली एक्सेस का हिस्सा हैं उन्हें एक ईमेल प्राप्त होगा और उन्हें अपने यूट्यूब टीवी अनुभव में इस फीचर के बारे में अलर्ट दिखाई देगा। कंपनी के अनुसार, चूंकि मल्टी-व्यूइंग के लिए एक हाई पॉवर्ड वाले डिवाइस की आवश्यकता होती है। यह उन उपयोगकर्ताओं तक सीमित होगा जिनके पास विशिष्ट उपकरण हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 15, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version