TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

WhatsApp मैसेज को अब Keyword से नहीं डेट से करें सर्च! जानिए कैसे?

WhatsApp update for iOS: व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर पेश करता रहता है। हालांकि, अपने अपडेट को शुरुआत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करता है। इस बार भी प्लेटफॉर्म पर आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप के नए फीचर्स का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 21, 2023 10:37
Share :

WhatsApp update for iOS: व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर पेश करता रहता है। हालांकि, अपने अपडेट को शुरुआत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करता है। इस बार भी प्लेटफॉर्म पर आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप के नए फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे।

दरअसल, व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए अपना लेटेस्ट फुली स्टेबल अपडेट रोलआउट कर दिया है। अपडेट आईओएस यूजर्स के लिए ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इस नए फीचर के जरिए आईफोन यूजर्स डेट के मुताबिक मैसेज को सर्च कर पाएंगे।

और पढ़िए –OnePlus Nord 2T 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां से खरीदें 29 हजार का फोन सिर्फ 10,949 रुपये में!

WhatsApp update करके पा सकेंगे नया फीचर

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग और वॉइस-ओवर-आईपी प्लेटफॉर्म ने आईओएस यूजर्स  के लिए ऐप्पल ऐप स्टोर पर बिल्ड नंबर 23.1.75 के साथ लेटेस्ट स्थिर अपडेट पेश किया है। अपडेट कुछ आईफोन यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होने की उम्मीद है।

मैसेज के अलावा ये भी कर सकेंगे सर्च

लेटेस्ट अपडेट यूजर्स  को चैट में डेट के अनुसार किसी भी मैसेज को सर्च करने की अनुमति देता है। इसके अलावा ये इमेज, दस्तावेज़ों और वीडियो के लिए अन्य ऐप्स के बीच ड्रैग-एंड-ड्रॉप कार्यक्षमता भी पेश करता है जिसे यूजर व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करना चाहता है।

पहले कीवर्ड से कर रहे थे संदेश सर्च 

आईओएस पर व्हाट्सएप यूजर पहले कीवर्ड के साथ मैसेज सर्च करने तक सीमित थे, लेकिन अब आईओएस के लिए व्हाट्सएप पर सर्च-बाय-डेट फीचर (WhatsApp Search-by-date Feature) की शुरुआत के साथ बदल गया है।

और पढ़िए –Best Smartwatch under 4K: ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टवॉच, फीचर्स के सामने कीमत तो कुछ भी नहीं!

How to use WhatsApp Search-by-date Feature in IOS

सर्च-बाय-डेट फीचर मैसेजिंग विंडो के अंदर स्क्रॉल करने योग्य मेनू के रूप में दिखाई देता है जो यूजर्स  को वो तारीख, महीना और साल सेट करने की अनुमति देता है जिसे वो छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, स्क्रॉल करने योग्य मेनू उस तिथि पर समाप्त होता प्रतीत होता है जिस पर विशेष संदेश विंडो का चैट हिस्ट्री शुरू होता है। इसलिए ये सुविधा हर मैसेजिंग विंडो में मौजूदा चैट हिस्ट्री टाइमलाइन को चेक करने और नेविगेट करने के त्वरित तरीके के रूप में दोगुनी हो सकती है।

लेटेस्ट अपडेट पिछले अपडेट में किए गए परिचय को भी बरकरार रखता है जिसमें यूजर्स को अपनी ऑनलाइन स्टेटस को हाइड (Online Status Hide Feature) और खुद को मैसे भेजने का शॉर्टकट (Send Yourself Message), यूजर की चैट सूची के टॉप पर एक चैट विंडो ओपन में शामिल है।

हालांकि, ऐसा लगता है कि नया पेश किया गया व्हाट्सएप अपडेट वर्तमान में कुछ चुनिंदा यूजर्स के ऐप स्टोर में दिखाई दे रहा है। इसलिए आगामी दिनों में व्यापक रोलआउट की उम्मीद की जा सकती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Jan 21, 2023 08:51 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version