TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

WhatsApp यूज करने के दौरान की गई ये 4 गलतियां बंद करवा सकती हैं आपका अकाउंट!

WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करता है। अगस्त की रिपोर्ट जारी हो गई है जिसमें 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया गया है। इनमें भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट्स भी हैं, जिनक नंबर +91 से शुरू है। आईटी नियम 2022 के तहत व्हाट्सएप (WhatsApp) को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 3, 2022 15:49
Share :

WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करता है। अगस्त की रिपोर्ट जारी हो गई है जिसमें 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया गया है। इनमें भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट्स भी हैं, जिनक नंबर +91 से शुरू है।

आईटी नियम 2022 के तहत व्हाट्सएप (WhatsApp) को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होती है। इनमें उन यूजर्स का नाम शामिल होता है जो नियमों का पालन नहीं करता है और व्हाट्सएप यूज करने के दौरान कुछ गलतियां कर बैठता है। अगर आप नहीं चाहते कि व्हाट्सएप से अपना अकाउंट बैन नहीं करवाना चाहते हैं तो कुछ गलकतियां ना करें। आइए जानते हैं।

अभी पढ़ें ‘बत्ती गुल’ होने पर भी चालू रहेंगे ये LED Bulb! मात्र ₹500 में यहां मिल रहे हैं ऑफर्स

व्हाट्सएप यूजर्स ना करें ये 4 गलतियां (WhatsApp users mistakes)

  1. किसी को भी व्हाट्सएप पर परेशान करने वाले मैसेज ना भेजें।
  2. व्हाट्सएप पर स्पैम मैसेज को भेजने से हमेशा बचें।
  3. व्हाट्सएप पर किसी भी यूजर के साथ गैर-कानूनी या अश्लील कंटेंट शेयर ना करें।
  4. व्हाट्सएप से वार्निंग मिलने के बाद उस गलती को फिर से ना दोहराएं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप की कंप्लायंस रिपोर्ट अगस्त 2022 में 598 शिकायतें शामिल थीं। इनमें शामिल 27 व्हाट्सएप अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया गया। कंपनी द्वारा शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाती है।

अभी पढ़ें  WhatsApp Account Ban: क्या आपका भी अकाउंट हो गया है बंद? जानिए भारतीय यूजर्स कितने शामिल

अगस्त में लाखों व्हाट्सएप अकाउंट बैन

मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर लाखों अकाउंट्स को बैन किया गया है। इसे लेकर कंपनी की ओर से एक रिपोर्ट भी जारी की गई है। इसके मुताबिक व्हाट्सएप ने एक महीने में 2,328,000 अकाउंट बैन किए हैं। ये लिस्ट 1 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक के बीच की है

1 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स

अगस्त की व्हाट्सएप अकाउंट्स बैन लिस्ट में 1,008,000 भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट्स शामिल हैं। भारतीय अकाउंट्स में +91 से शुरू होने वाले नंबर शामिल होते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 02, 2022 03:35 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version