TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

WhatsApp Redesign: इन यूजर्स के लिए आ रहा है App का नया लुक! डिटेल्स में जानें

WhatsApp Redesign: दुनियाभर में व्हाट्सएप के कई यूजर्स हैं। कंपनी अपने यूजर्स को बनाएं रखने के लिए तरह-तरह के फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। मेटा स्वामित्व कंपनी व्हाट्सएप पिछले काफी समय से विभन्न अपडेट को जारी भी कर रही है। हाल ही में, मेटा ने टॉप बार पर कम्युनिटी ग्रुप नामक एक और नया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 7, 2023 12:24
Share :

WhatsApp Redesign: दुनियाभर में व्हाट्सएप के कई यूजर्स हैं। कंपनी अपने यूजर्स को बनाएं रखने के लिए तरह-तरह के फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। मेटा स्वामित्व कंपनी व्हाट्सएप पिछले काफी समय से विभन्न अपडेट को जारी भी कर रही है।

हाल ही में, मेटा ने टॉप बार पर कम्युनिटी ग्रुप नामक एक और नया ऑप्शन जोड़ा था, लेकिन यूजर्स व्हाट्सएप के इस इंटरफेस से ऊब चुके हैं और लंबे समय से इसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब खबर है कि व्हाट्सएप को चुनिंदा यूजर्स के लिए रिडिजाइन किया जाएगा। ऐसे में व्हाट्सएप का डिजाइन (WhatsApp Redesign) पहले से बदला हुआ होगा।

और पढ़िए – Xiaomi 12 Pro 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा है सीधा 30 हजार रुपये का डिस्काउंट!

ऐसा होगा नया इंटरफेस

रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप एक नए तरह के इंटरफेस पर फोकस कर रहा है। इसके तहत यूजर्स को चैट, कम्युनिटी, स्टेटस और कॉल ऑप्शन टॉप पर नहीं बल्कि बॉटम में मिलेंगे। आईओएस और एंड्रॉइड के लिए इंटरफेस अलग हो सकता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति Android से iOS में स्विच करता है, तो कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Android यूजर्स को भी मिलेगा iOS जैसा व्हाट्सएप

इस नए बदलाव का फायदा ये है कि एंड्रॉइड यूजर्स बॉटम बार से ही चीजों को एक्सेस कर सकेंगे और वो एक हाथ से भी तेजी से व्हाट्सएप चला सकेंगे। फिलहाल, व्हाट्सएप इस फीचर पर काम कर रहा है जिसे अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। कंपनी आने वाले समय में इस अपडेट को सभी लोगों के लिए रोलआउट कर देगी।

इंडिविजुअल चैट को कर सकेंगे लॉक 

व्हाट्सएप एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर्स इंडिविजुअल चैट्स को भी लॉक कर सकेंगे। यानी अगर आप चाहते हैं कि कोई दूसरा आपकी चैट न पढ़ सके तो आप उस चैट पर फिंगरप्रिंट, पासवर्ड आदि लॉक लगा सकते हैं।

और पढ़िए – Upcoming Smartphones: आगामी महीनों में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

अगर दूसरा शख्स उस चैट को आपके फोन में ओपन करना चाहता है तो उसे चैट को अनलॉक करना होगा। यह नई सुविधा गोपनीयता में और सुधार करेगी और यूजर अनुभव को बढ़ाएगी।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
First published on: Apr 07, 2023 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version