Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

WhatsApp New Feature: आ गया कमाल का फीचर, जानें कैसे भेजे व्हाट्सएप पर खुद को मैसेज?

WhatsApp New Feature: दुनिया का प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट्स या फीचर्स पेश करता है। इनमें से कई फीचर्स को यूजर्स काफी पसंद करते हैं तो कुछ फीचर्स से यूजर्स के लिए एप को चलाना आसान हो जाता है। वहीं, एक बार फिर प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 21, 2023 10:37
Share :

WhatsApp New Feature: दुनिया का प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट्स या फीचर्स पेश करता है। इनमें से कई फीचर्स को यूजर्स काफी पसंद करते हैं तो कुछ फीचर्स से यूजर्स के लिए एप को चलाना आसान हो जाता है। वहीं, एक बार फिर प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर रोलआउट कर दिया गया है।

इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर की तरह अब व्हाट्सएप (WhatsApp New Feature) पर भी खुद को मैसेज भेजने का फीचर जारी कर दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के तहत अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर खुद को मैसेज भेज सकेंगे। पिछले काफी समय से व्हाट्सएप पर मैसेज योरसेल्फ फीचर का इंतजार किया जा रहा था, जिसे अब यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप खुद को मैसे भेज सकेंगे।

और पढ़िए –WhatsApp मैसेज को अब Keyword से नहीं डेट से करें सर्च! जानिए कैसे?

What is WhatsApp Message Yourself Feature?

अब व्हाट्सएप पर यूजर्स खुद को नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट और अन्य प्रकार के मैसेज भेज सकते हैं। व्हाट्सएप के “मैसेज योरसेल्फ फीचर” आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के अलावा बीटा पर बी सभी के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके तहत यूजर्स जैसे दूसरों को मैसेज भेजते हैं ठिक वैसे ही खुद को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं।

How to use ‘Message Yourself’ Feature

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
  • ऐप की स्क्रीन में लोअर राइट कोनर पर जाएं, वहां एक्सन बटन पर क्लिक करें।
  • ऊपरी तरफ कॉन्टेक्ट लिस्ट होगी, जहां आप अपना कॉन्टेक पा सकेंगे।
  • अपने कॉन्टेक पर क्लिक खुज को मैसेज भेज सकेंगे।

और पढ़िए –OnePlus Nord 2T 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां से खरीदें 29 हजार का फोन सिर्फ 10,949 रुपये में!

लैपटॉप पर कैसे करें इस फीचर का यूज?

व्हाट्सएप के मैसेज योरसेल्फ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप में एक लिंक ओपन करना होगा। अपने लैपटॉप में web.whatsapp.com/ पर जाएं। यहां पर लॉगइन करने के बाद आप फीचर का यूज कर सकते हैं। इसी तरह से फोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको ये फीचर नहीं मिलता है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपना एप अपडेट करना चाहिए।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Jan 20, 2023 02:51 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version