TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

WhatsApp पर खुद लग जाएगी कॉल! आ रहा है कमाक का ये फीचर, जानिए…

WhatsApp Group Call Schedule Feature: प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर हर दिन कोई ना कोई नया फीचर आता रहता है। इससे यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस और ज्यादा अच्छा हो सकता है। इस साल 2023 में व्हाट्सएप पर कई नए फीचर्स आ चुके हैं। नए फीचर्स लॉन्च होने के बाद भी कई फीचर्स आने के लिए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 27, 2023 14:12
Share :

WhatsApp Group Call Schedule Feature: प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर हर दिन कोई ना कोई नया फीचर आता रहता है। इससे यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस और ज्यादा अच्छा हो सकता है। इस साल 2023 में व्हाट्सएप पर कई नए फीचर्स आ चुके हैं।

नए फीचर्स लॉन्च होने के बाद भी कई फीचर्स आने के लिए तैयार है। प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स हैं जो यूजर्स का एक्सपीरियंस दुगना हो सकता है। आगामी फीचर के जरिए यूजर्स के लिए व्हाट्सएप से कॉल करना आसान हो सकता है। बिना खुद डायल किए आपकी कॉल अपने आप लग सकती है।

और पढ़िए –Infinix SMART 7 की बिक्री शुरू, ऐसे सिर्फ 549 रुपये में खरीदने का मौका!

व्हाट्सएप पर कथित तौर पर शेड्यूल ग्रुप कॉल्स (Group Call Schedule Feature) नामक एक फीचर जल्द आ सकता है। ऐसे में एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए ये नया अपडेट आ सकता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

फीचर्स पर चल रहा है काम

Wabetainfo की रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप शेड्यूल ग्रुप कॉल्स फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट स्टेज पर है। अभी इस फीचर को बीटा टेस्टर के लिए लॉन्च करने के लिए तैयार नहीं किया गया है। अगर ये फीचर यूजर्स के लिए लॉन्च हो जाता है तो ग्रुप के अन्य मेंबर्स के साथ कॉल करना आसान हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार शेड्यूल ग्रुप कॉल्स फीचर को व्हाट्सएप के मेन्यू में शामिल होगा। इसमें एक नया ऑप्शन मिलेगा जिससे कॉल को शेड्यूल किया जा सकेगा। उम्मीद है कि व्हाट्सएप पर इसे शेड्यूलिंग ऑप्शन के नाम से पेश किया जाएगा।

व्हाट्सएप पर आएगा मैसेज एडिट फीचर

व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर जल्द आ रहा है, जिसका नाम मैसेज एडिट फीचर (Message Edit Feature) है। इसके जरिए आईओएस यूजर्स को मैसेज एडिट करने की अनुमति मिलेगी। अगर आप गलती से किसी यूजर को गलत मैसेज भेज देते हैं या फिर भेजे हुए मैसेज में कोई सुधार करना चाहते हैं तो मैसेज एडिट फीचर काम आ सकता है।

और पढ़िए –Mobile Data Saving Tips: जल्दी खत्म हो जाता है मोबाइल डेटा? अपनाएं ये तरीका

इस फीचर का इस्तेमाल मैसेज भेजने के 15 मिनट तक का किया जा सकता है। फिलहाल इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। अभी बीटा टेस्टर्स के लिए ये फीचर जारी करने के लिए तैयार नहीं है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Feb 27, 2023 11:30 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version